अचानक से कार में बैठते समय आपकी नाक-भौं सिकुड़ने लगे तो मतलब साफ़ होता है 'बदबू'. अब सवाल ये उठता है ये बदबू आती कहां से है. जाहिर सी बात है हम अपनी कार को घर, किचिन, ड्राईंग रूम सब समझ लेते हैं लेकिन जब बात आती है सफाई की तब वो केवल कार रह जाती है. हम आपको कार की देखभाल के बिल्कुल आसान तरीके बताते हैं जिन्हे फॉलो करके आप भी अपनी कार को हमेशा नए जैसा और खुशबूदार रख सकते हैं.


कार के अंदर पार्टी न करें


कार के अंदर रेगुलरली कुछ न कुछ खाना पीना करने से न केवल कार में गंदगी होती है, बल्कि आप चूहों को कार में घुसने के लिए दावत दे रहे होते हैं. चूंकि कार में डेली कोई झाड़ू पोंछा नहीं होता तो इसमें धीरे-धीरे कुछ न कुछ इकट्ठा होता रहता है और चूहे आने शुरू हो जाते हैं, जिससे वायर काटने का डर बना रहता है.  कार में शार्ट सर्किट भी हो सकता है. एक छोटी सी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.


वैक्यूम क्लीनर से साफ करें


अगर आपकी कार नियमित तौर पर चलती है, तो जाहिर है कभी चिप्स, कोल्ड्रिंक, समोसा भी कार के अंदर खाना नार्मल बात है. इसलिए अपनी कार को हफ्ते में एक बार साफ़ करें या बाहर से करवा सकते हैं. ताकि उसमें किसी भी तरह की गंदगी जमा न होने पाए जिससे बदबू के चांस न बनें.


अच्छे परफ्यूम का प्रयोग करें


कार में अच्छे और नेचुरल महक वाले परफ्यूम का प्रयोग करें. ताकि कार में बैठते ही आपका मन खुश हो जाये. आप चाहें तो कार में कपूर या कुनेन भी रख सकते हैं, जिससे अच्छी खुशबू के साथ-साथ चूहों से भी निजात मिलेगी. दरसअल कुनेन की महक से चूहे दूर भागते हैं.


ड्राइव सेफली


साधारण सा नियम है जैसा बोयेंगे वैसा काटेंगे. मतलब, जब आप अपनी कार ड्राइव कर रहे हों तब अलर्ट रहिये. कोशिश करिये कि आपकी कार कम से कम कीचड़ या गंदी जगह में न जाये और कहीं पर पार्क करते समय अगर ज्यादा तेज़ धुप नहीं है तो, खुले आसमान के नीचे ही पार्क करें. पेड़ के नीचे कार ज्यादा और जल्दी गंदी होती है. अगर कोई पक्षी ऊपर बैठा होगा तो आपकी कार और अधिक गन्दी हो सकती है. अगर कार गन्दी हो भी जाये तो पहले जितना संभव हो पहले सूखे कपड़े से साफ़ करें, अगर साफ़ न हो तब पानी का प्रयोग करें. बार-बार पानी का प्रयोग जंग लगने के चांस को बढ़ाता है.


इसे भी पढ़ें-


Electric Cruiser Bike: इस इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक का अपना ही जल्वा, लॉन्च होने के बाद से लोगों के दिलों पर कर रही राज


First Premium CNG Car: मार्केट में लॉन्च होने वाली है पहली प्रीमियम सीएनजी कार, मारुति बलेनो जैसी कारों को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI