Car Gearbox: किसी भी गाड़ी में उसके इंजन के आलावा उसका गियरबॉक्स भी बेहद अहम हिस्सा है. क्योंकि इंजन से जेनरेट पावर को व्हील्स तक पहुंचाने और इंजन की क्षमता को नियंत्रित करने का काम यही पार्ट करता है. इसलिए गाड़ी के महत्वपूर्ण हिस्से का भी ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है. हालांकि बहुत से लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं और इसे एकदम खराब होने तक चलाते रहते हैं. लेकिन गियरबॉक्स खराब होने से पहले कुछ संकेत देता है, जिसपर यदि वक्त रहते ध्यान दे दिया जाए तो एक बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. 


पावर में मिलती है कमी


गियरबॉक्स की कोई खामी आते ही इंजन के पॉवर में कमी देखने को मिलने लगती है. इस कारण अधिक एक्सेलरेट करने पर भी बढ़िया रफ्तार नहीं मिलती है. यदि आपके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर आरपीएम रेट में वृद्धि के बाद भी कार की स्पीड कम ही हो तो आपकी गाड़ी का क्लच पैड खराब होने की संभावना रहती है. 


जलने की बदबू 


यदि कार के अंदर कुछ जलने की दुर्गंध आती है तो इसका मतलब है कि गाड़ी के गियरबॉक्स में कुछ खराबी हो सकती है. यह दुर्गंध गियरबॉक्स के गर्म होने, गलत प्रकार के ट्रांसमिशन ऑयल, एग्जॉस्ट पाइप और एग्जॉस्ट पाइप में तेल के लीक होने के कारण हो सकता है. ऐसा होने पर तुरंत गाड़ी को मैकेनिक के पास ले जाना चाहिए, नहीं तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है. 


गियर बदलने पर आवाज का आना


यदि ड्राइविंग के दौरान गियरशिफ्ट करने पर कुछ अजीब से आवाज आती है तो इससे गियरबॉक्स खराब हो सकता है. ऐसा गियर बियरिंग के घिस जाने की वजह से हो सकता है. लेकिन कभी कभी गियरबॉक्स में तेल कम होने के कारण भी ऐसा हो सकता है. लंबे समय तक यह समस्या रहने पर गियरबॉक्स पूरी तरह से खराब भी हो सकता है.


ऑयल लीकेज


यह दिक्कत गियरबॉक्स में अक्सर देखने को मिलती है. यह दिक्कत आसानी से दिखाई पड़ जाती है. चूंकि गियरबॉक्स इंजन से जुड़ा होता है इंजन में डाला गया इंजन ऑयल से ही गियरबॉक्स को भी स्मूथनेस मिलती है. यह लीकेज ट्रांसमिशन केसिंग में दरार, किसी लूज नट-बोल्ट, टूटी हुई सील के कारण होती है. इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है.


यह भी पढ़ें :-


Upcoming Car: कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आ रही ये SUV, क्रेटा पर पड़ सकती है भारी


Volkswagen Virtus: भारत में निर्मित फॉक्सवैगन Virtus का विदेशों में किया जाएगा निर्यात


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI