Car Tips: गाड़ी में बहुत सारे छोटे बड़े पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है और सबका अपना अपना अहम योगदान होता है. इन्ही में से एक है कार का एयर फिल्टर, जो आपकी गाड़ी के इंजन को स्वस्थ रखने में तो मदद करता ही है साथ ही इसके लाइफ को भी बढ़ता है. गाड़ी के एयर फिल्टर को नियमित रूप से देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि ये बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं और अगर लंबे समय तक इन्हें बदला नहीं गया तो ये आपकी कार के इंजन को भी क्षति पहुंचा सकता है. अक्सर देखा जाता है कि कई लोग अपनी गाड़ी के रखरखाव पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जिससे बाद में उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. यदि आप भी अपनी गाड़ी का ध्यान नहीं रखते तो सावधान हो जाएं, अन्यथा आपको हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज हम आपको बताने जा रहें हैं गाड़ी के एयर फिल्टर के बारे में, कि कैसे यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है, और आपको इस नुकसान से बचने के लिए क्या करना चाहिए. 


माइलेज में होती है गिरावट


यदि आपको अपनी गाड़ी में एक अजीब सी गंध महसूस होती है तो आपको समझ लेना चाहिए कि गाड़ी का एयर फिल्टर खराब हो चुका है, और अगर एयर फिल्टर्स की नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है तो इंजन अधिक फ्यूल की खपत करने लगता है, जिससे आपकी गाड़ी का माइलेज खराब होता है और आपको ईंधन पर अधिक पैसे खर्चने पड़ते हैं. इसलिए समय पर गाड़ी के एयर फिल्टर को साफ या चेंज करवाना बहुत जरुरी होता है. 


बढ़ जाती है इंजन में कार्बन की मात्रा 


यदि आप अधिक धूल या गंदगी वाली जगह पर गाड़ी चलाते हैं तो आपकी गाड़ी का एयर फिल्टर जल्दी चोक हो जाता है, जिससे इंजन में अधिक मात्रा में कार्बन जमा होने लगता है और इन्हें लंबे समय तक साफ या चेंज न कराने पर इंजन लाइट ट्रिप कर सकती है. जिससे आपको बड़ा खर्चा बैठ सकता है.


हो सकती है मिसफायरिंग


गंदे एयर फिल्टर के कारण इंजन में हवा और फ्यूल के साथ बड़ी मात्रा में कार्बन भी पहुंचने लगता है जिससे स्पार्क प्लग पर भी कार्बन जमा होने लगता है जिससे इंजन में मिसफायरिंग होने की संभावना बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें :-


Best Mileage Cars: ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ कारें, मेंटेनेंस पर भी होता है बहुत कम खर्च 


Car Loan Tips: गाड़ी के लिए लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो चौपट हो सकता है गाड़ी खरीदने का प्लान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI