Car Air Filter: कार के बाहरी हिस्से का ख्याल तो सभी लोग रखते हैं, लेकिन कार को जितनी बाहर से देखभाल की जरूरत होती है उतना ही इसके अंदर मौजूद कॉम्पोनेंट्स को भी देखभाल करने की जरुरत होती है. ऐसे कॉम्पोनेंट्स में कार का एयर फिल्टर भी शामिल है. कार में एयर फिल्टर एक ऐसा पार्ट है, जो कंबशन के लिए इंजन में इस्तेमाल होने वाली हवा को साफ करने का काम करता है. ये अधिक समय तक उपयोग होने से खराब हो जाता है और इससे कार में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.


इनमें एक सबसे बड़ी समस्या फ्यूल की ज्यादा खपत होना भी है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना मैकेनिक की मदद के खुद ही कार के एयर फिल्टर की जांच कर सकते हैं और खराब होने पर उसे चेंज भी सकते हैं.


कैसे देखें कहां लगा है फिल्टर?


सबसे पहले कार के बोनट को खोलने के बाद फिल्टर या एयर क्लीनर असेंबली की पोजिशन का पता लगाएं. पुराने वाहनों में यह साधारणतः इंजन डिब्बे के ऊपर और पीछे गोल अथवा अंडाकार आकार के मेटा केस के डिजाइन में देखा जाता है, जबकि नए वाहनों में इसे काले प्लास्टिक स्क्वायर या रेक्टेंगल शेप्ड बॉक्स के रुप में देखा जा सकता है.


ढक्कन खोलकर निकालें फिल्टर 


बॉक्स के कवर को खोलने के लिए विंग नट्स खोलकर या असेंबली के साइड में लगे स्प्रिंग क्लिप को ऊपर करके एयर फिल्टर बॉक्स का ढक्कन खोल लें फिर फिल्टर को निकाल कर बाहर कर लें. 


ऐसे करें सफाई 


सबसे पहले यह जांच करें कि फिल्टर कहीं में कोई दरार या टूट-फूट तो नहीं है या जला हुआ तो नहीं है. कनेक्टिंग डक्ट या होज को भी अच्छे से चेक करें. अगर आपको कुछ ऐसा दिखाई देता है तो फिल्टर को चेंज कर लें. इसे क्लीन करने के लिए कार वैक्यूम क्लीनर प्रयोग करना चाहिए. ये पूरी प्रक्रिया बहुत सावधानी से की जानी चाहिए. ताकि अच्छे से एयर पास हो सके.


यह भी पढ़ें :-


Triumph Bike: भारत में लॉन्च हुई ये 900 सीसी इंजन वाली बाइक, देखिए क्या है इसकी कीमत और खासियत


Upcoming Bikes in August: Royal Enfield से लेकर Honda तक, धूम मचाने आ रही हैं ये 5 धाकड़ बाइक्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI