Car Care Tips: ये 5 उपाय अपनाकर कार की एसी को दें लंबे जीवन का वरदान, बचत भी होगी जबरदस्त
Car AC Tricks: यदि एसी के फिल्टर्स गंदे हैं तो इससे कार को बाहर से हवा को खींचने में परेशानी हो सकती है. इसके चलते एसी, कार को ठंडा करने में ज्यादा समय लेता है.
Car AC Tips & Tricks: साल दर साल लगातार बढ़ती गर्मी के हालात में एसी का कार में न होना बड़ा ही मुश्किल भरा होता है. सर्दियों के मौसम में तो कार में बिना एसी के काम चल सकता है मगर गर्मी के सीजन में तो कार में एसी के न होने पर काम चल पाना मुश्किल है. आजकल की लगभग सभी कारों में एसी का होना सबसे अहम बात है इसी कारण इसे लेकर काफी लोगों की जागरुकता भी बढ़ी है. यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी कार का एसी (AC) बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक बढ़िया काम करता रहे तो यहां बताए जा रहे कुछ जरुरी एसी टिप्स को अपना सकते हैं.
ट्रैप्ड हीट को कार से निकाले
कार में एसी चलाने से पहले बंद खड़ी कार में पहले से मौजूद हवा को बेहतर ढंग से वेंटिलेट कर लेना चाहिए. साथ ही इंजन को चालू करने से पहले कार की खिड़कियों को एक बार खोलकर कार के अंदर मौजूद गर्मी को बाहर निकाल लेना चाहिए इसके बाद एसी चलाने से कार का केबिन जल्दी ठंडा होता है.
गाड़ी को पार्किंग में धूप से बचाएं
जहां तक संभव हो आप जब भी अपनी कार को पार्क करें तो कोशिश करें कि छांव में ही खड़ी करें, इससे आपके कार का केबिन अधिक गर्म नहीं होगा और आपके कार के एसी को केबिन को ठंडा करने के लिए कम मेहनत करना पड़ेगा जिससे उस पर कम दबाव पड़ेगा और एसी की गुणवत्ता लंबे समय तक बनी रहेगी.
रिसर्कुलेशन मोड ऑन रखें
रिसर्कुलेशन मोड फीचर को इनेबल करने से कार का एसी बाहर की हवा को अंदर नहीं खींचता जिससे कार में लगातार ठंडक बनी रहती है, और एसी को अधिक कार्य नहीं करना पड़ता है. मगर इस बात का विशेष ध्यान रहे की एसी जब कार को एक बार ठंडा कर दे तभी इस फीचर को ऑन करना चाहिए.
गंदे फिल्टर्स से घटती है कूलिंग
यदि एसी के फिल्टर्स गंदे हैं तो इससे कार को बाहर से हवा को खींचने में परेशानी हो सकती है. इसके चलते एसी, कार को ठंडा करने में ज्यादा समय लेता है. इसलिए एसी फिल्टर्स को नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए, और यदि फिर समस्या आ रही हो तो इसे बदलवाना ही उचित उपाय होगा.
एसी की नियमित सर्विस करवाएं
कार की एसी का टाइम पर सर्विस कराते रहना चाहिए जिससे कार में बेहतर कूलिंग मिलती रहे. यदि कार के एसी को अधिक समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया है तो इसे चलाने से पहले इसके फिल्टर को एक बार अच्छे से साफ करा लेना चाहिए, इससे यह होगा कि एसी अच्छी कंडीशन रहेगी और बढ़िया कूलिंग देगी.