Car Black Smoke: अक्सर सड़कों पर काला धुआं छोड़ते हुए कई वाहन दिखाई देते हैं. बहुत से वाहन मालिक इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह छोटी सी लापरवाही उनका बड़ा नुकसान करा सकती है. दरअसल यह समस्या कार के इंजन के सिलेंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में गड़बड़ी के कारण होती है. अगर आपकी गाड़ी में भी ऐसा होता है तो जल्द से जल्द इसका समाधान करना बेहद आवश्यक है. अगर ऐसा नहीं किया तो बाद में आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. 


लापरवाही से हो जाएगा बड़ा नुकसान


काला धुआं छोड़ने की समस्या अधिकतर डीजल कारों में देखने को मिलती है. यह दिक्कत गाड़ी पुरानी होने के कारण और अधिक वजन के साथ यात्रा करने की वजह से होता है. अधिक लोड के कारण गाड़ी के इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, इस कारण ऐसी समस्या आती है. 


सर्विस का रखें ध्यान


कार को हर बार एक निश्चित समय पर सर्विस करवाना चाहिए, नहीं तो इससे इंजन को नुकसान पहुंचता है और इंजन की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और फिर गाड़ी काला धुआं छोड़ने लगती है.  


नियमित रूप से बदलें इंजन ऑयल


कार के इंजन ऑयल को बहुत अधिक समय तक न प्रयोग करें इससे इंजन की क्षमता कम होने लगती है. ऐसी समस्या न हो इसके लिए निश्चित अंतराल पर इंजन ऑयल को चेंज करवाते रहना चाहिए.


तुरंत बदलें खराब पार्ट्स


यदि गाड़ी से काला धुआं निकल रहा है तो उसे तुरंत मकैनिक को दिखवाएं और खराब पार्ट्स को रिप्लेस करवा लें. अन्यथा एक पार्ट के साथ साथ धीरे-धीरे अन्य पार्ट्स भी खराब होने लगते हैं, जिसे बाद में ठीक करवाने के लिए आपका मोटा खर्चा बैठ सकता है. 


यह भी पढ़ें :-


Online Traffic Challan: चालान कट गया है तो टेंशन मत लीजिये, बस ये काम कीजिये और खुश रहिए


बिना अतिरिक्त कीमत चुकाए EMI पर खरीदें होंडा के टू व्हीलर्स, जानें क्या है कंपनी का फेस्टिव सीजन ऑफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI