Car Tips: सर्दियों में कैसे रखें कार के इंजन का ख्याल, जानें ये काम के टिप्स
Car Care Tips For Winter: अगर आप सर्दियों में अपनी कार के इंजन से बेस्ट परफॉर्मेंस लेना चाहते हैं, तो ये टिप्स आपके काम की हैं.
Car Engine Care In Winters: सर्दियों के मौसम में कार को थोड़ी ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती. आपको अपनी कार की ज्यादा देखभाल करनी होती है, तभी वह अच्छा परफॉर्म करती है. अगर आप भी सर्दियों में अपनी कार के इंजन से बेस्ट परफॉर्मेंस लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इन सर्दियों में अपनी कार के इंजन से बेस्ट परफॉर्मेंस ले सकते हैं.
कार की सर्विस
कोई भी मौसम हो अगर आप अपनी कार सर्विस समय पर करवाते हैं तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. कार के इंजन से बेस्ट परफॉर्मेंस लेना की सबसे पहली शर्त यही है कि आप उसकी सर्विस समय पर कराएं और कोशिश करें कि कार कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कराएं. वह सर्विस के साथ साथ आपके अच्छे से गाइड भी कर सकते हैं.
एयर फिल्टर
सर्दियो में समय-समय पर कार के एयर फिल्टर को चेक कराते रहें. दरअसल, जितना प्रेशर AC चलाने में लगता है उतना ही प्रेशर गाड़ी में हीटर चलाने के दौरान भी लगता है. ऐसे में एयर फिल्टर का भी खास ध्यान रखें. यह एयर को फिल्टर करके इंजन में सप्लाई करता है. यह साफ रहेगा तो इंजन बेहतर काम करता है.
रेडिएटर और कूलेंट
सर्दियो में कार के रेडिएटर पर भी काफी प्रभाव पड़ता है. इसका सही लेवल पर भरा होना जरूरी है. इसके साथ ही, कूलेंट का तो हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए. यह दोनों चीजें इंजन का अच्चा काम करने में मदद करती हैं.
गर्म होने दें इंजन
सर्दियों में जब भी कार स्टार्ट करें तो थोड़ी देर इंजन को गर्म होने के लिए छोड़ दें ताकि गाड़ी का इंजन गर्म हो जाए. एक्सीलेटर के साथ गाड़ी को गर्म करने के चक्कर में न पड़ें.
यह भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू