How To Change Car Tyre: अगर आप कार लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके साथ कई संभावित परेशानियां भी चलती है. उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप अपने घर से दूर किसी रास्ते पर हैं और कार का टायर पंचर (Car Tyre Puncture) हो जाता है और आपके आसपास कोई पंचर जोड़ने वाले की दुकान नहीं है. ऐसे में जाहिर है आप सबसे पहले अपनी कार की स्टेपनी टायर (Spare Tire) को चेक करेंगे लेकिन सिर्फ चेक करने से बात नहीं बनेगी, आपको उस स्टेपनी टायर को कार में लगाना भी आना चाहिए. अगर आप यह सोच रहे हैं कि कार में स्टेपनी टायर कैसे लगाते हैं, तो आज हम उसकी जानकारी आपको देने वाले हैं.
अगर आपकी कार का टायर पंचर (Tyre Puncture) हो गया है तो सबसे पहले आपको अपनी कार सड़क के किनारे लगानी है ताकि वहां से आने-जाने वाले लोगों को आपकी वजह से परेशानी ना हो. कोशिश करें अपनी गाड़ी (Car) के चारों इंडिकेटर जला दें ताकि वहां से गुजरने वाले दूसरे लोग सावधान रहें और थोड़ी दूरी बनाकर गुजरे. इसके बाद आप अपने स्टेपनी टायर को बाहर निकाले. इसके साथ ही टूलबॉक्स, जिसमें जैक, पाना आदि जैसे इक्विपमेंट्स होते हैं उसे बाहर निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
जैक का इस्तेमाल करते हुए अपनी कार के उस हिस्से को ऊपर उठाएं जिस हिस्से का टायर पंचर हुआ है. इसमें आपको एक से 2 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद जब आप का टायर (Tyre) हवा में उठ जाए तो पाने की मदद से अपने टायर के नट बोल्ट खोलें. इसके बाद टायर को गाड़ी से बाहर निकाल लें. अब स्टेपनी टायर को पहले वाले टायर की जगह पर ठीक वैसे ही लगाएं जैसे वह लगा हुआ था. उसके बाद जो नट बोल्ट आपने उतारे थे, उन्हें वापस चढ़ा दें.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
यहां आपको सावधानी बरतनी होगी कि आप जब नट बोल्ट चढ़ाएं तो यह सुनिश्चित करें कि वह अच्छी तरह से टाइट चढ़े हों ताकि गाड़ी जब चले तो वह ढीले होकर निकल ना जाएं. अगर ऐसा होता है तो दुर्घटना (Accident) के चांसेस पैदा होते हैं. इसके बाद आप अपनी कार को जैक से हटा लें. कार निकाले गए पंचर वाले टायर को स्टेपनी टायर की जगह पर रखते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI