How To Change Car Tyre: कार से सफर के दौरान टूल किट का आपके साथ होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप लंबी रोड पर हैं, जहां दूर-दूर तक कोई टायर पंचर (Car Tyre Puncture) सही करने वाला नहीं है और आपकी कार का टायर पंचर हो गया तो टूल किट की मदद से आप खुद स्टेपनी टायर कार में फिट कर सकते हैं. यह कैसे किया जा सकता है, आज इसी के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले हैं.
अगर आपकी कार का टायर पंचर (Tyre Puncture) हो गया है तो सबसे पहले आप अपनी कार सड़क के किनारे लगाएं ताकि वहां से आने-जाने वाले लोगों को आपकी वजह से परेशानी ना हो. अपनी गाड़ी के चारों इंडिकेटर जला दें ताकि वहां से गुजरने वाले दूसरे लोग सावधान रहें और आपसे थोड़ी दूरी बनाकर गुजरे. इसके बाद आप अपने स्टेपनी टायर को बाहर निकाले और साथ ही टूलबॉक्स, जिसमें जैक, पाना आदि जैसे इक्विपमेंट्स होते हैं, उसे भी बाहर निकाल लें.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
अब जैक का इस्तेमाल करते हुए अपनी कार को उस तरफ से ऊपर उठाएं, जिस तरफ का टायर पंचर हुआ है. इसमें आपको एक से 2 मिनट लग सकते हैं. इसके बाद जब आपका टायर (Tyre) हवा में उठ जाए और आपको लगे कि अब उसे बाहर निकाल जा सकता है तो पाने की मदद से अपने टायर के नट बोल्ट खोलें और टायर को गाड़ी से बाहर निकाल लें. इसके बाद स्टेपनी टायर को पहले वाले टायर की जगह पर ठीक वैसे ही लगाएं जैसे वह लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
उसके बाद जो नट बोल्ट आपने उतारे थे, उन्हें वापस चढ़ा दें. यहां आपको सावधानी बरतनी होगी कि आप जब नट बोल्ट चढ़ाएं तो यह सुनिश्चित करें कि वह अच्छी तरह से टाइट चढ़े हों ताकि गाड़ी जब चले तो वह ढीले होकर निकल ना जाएं. अगर ऐसा होता है तो दुर्घटना के चांसेस पैदा होते हैं. इसके बाद आप अपनी कार को जैक से हटा लें. कार निकाले गए पंचर वाले टायर को स्टेपनी टायर की जगह पर रखते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI