Car Engine Care: अगर आप कार के शौकीन हैं तो आप जरूर चाहेंगे कि आपकी कार का इंजन लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देता रहे. लेकिन, अगर आप यह नहीं जानते हैं कि इंजन की कैसे देखभाल की जाए, जो वह लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस दे तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन टिप्स को फॉलो करके आप अपनी कार के इंजन को लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार कर सकते हैं.


कार की सर्विस
कोई भी मौसम हो अगर आप अपनी कार सर्विस समय पर करवाते हैं तो बहुत सी परेशानियों से बच सकते हैं. कार के इंजन से बेस्ट परफॉर्मेंस लेना की सबसे पहली शर्त यही है कि आप उसकी सर्विस समय पर कराएं और कोशिश करें कि कार कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कराएं. वह सर्विस के साथ-साथ आपके अच्छे से गाइड भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


अच्छा इंजन ऑयव यूज करें
कार के इंजन को अगर लंबे समय तक अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला बनाए रखता है तो अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें. किसी भी लोकल या ऐसे इंजन ऑयल का इस्तेमाल ना करें, जिसके रिव्यूज खराब रहे हों. अच्छा इंजन ऑयल कार के इंजन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए प्रेरित करता है.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


क्लिच और ब्रेक
कार चलाते वक्त बार-बार क्लिच और ब्रेक का इस्तेमाल ना करें. जहां जरूरत हो, वहीं क्लिच और ब्रेक लगाएं. बार-बार क्लच और ब्रेक लगाने से इंजन पर फर्क पड़ता है और जाहिर तौर पर यह फर्क नकारात्मक होता है.


रेडिएटर और कूलेंट
रेडिएटर का सही लेवल पर भरा होना जरूरी है. इसके साथ ही, कूलेंट का तो हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए. यह दोनों चीजें इंजन का अच्चा काम करने में मदद करती हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI