Top 5 Tips On Monsoon Driving: देश के लगभग सभी हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, और इस मौसम में यदि आप भी अपनी कार को लेकर किसी छोटे या बड़े टूर पर निकलने वाले हैं, तो आपको अपनी कार का खास ख्याल चाहिए. क्योंकि बारिश के कारण कार के कई हिस्से अपना काम ठीक से नहीं करते जिससे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी परेशानियों से बचने के लिए यहां दिए जा रहे कुछ टिप्स को फॉलो जरूर करें.


वाइपर की करें जांच


बारिश के मौसम में कार के वाइपर्स बहुत उपयोगी होते हैं इसलिए फ्रंट और रियर दोनों ओर के वाइपर्स की एक बार सर्विस करा लें. बारिश के समय पानी को साफ करने के लिए वाइपर्स का उपयोग किया जाता है, जिससे ड्राइवर को रोड पर देखने में सुविधा होती है. अगर आपके कार का वाइपर ब्लेड ठीक से काम नहीं कर रहा तो एक्सीडेंट होने का भी खतरा बना रहता है, इसलिए कार वाइपर्स को हमेशा दुरुस्त रखें और यदि आवश्यक हो तो उन्हें बदलवा लें.


टायर


अच्छे टायर हर मौसम और ड्राइविंग परिस्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में इन पर जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है. कहीं भी अपनी गाड़ी को लेकर निकलने से पहले अपने टायरों के खांचों की जांच अवश्य करें, क्योंकि ये टायरों से अतिरिक्त पानी को दूर करते हैं और सड़क के साथ टायर के बढ़िया ग्रिप को बनाने में मदद करते हैं. यदि आपके कार के टायर घिस गए हों तो इन्हें लेकर निकलने से पहले जरूर बदलवा लें, क्योंकि खराब टायर बारिश में अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं.


ब्रेक चेक करें


ब्रेक भी कार का एक महत्त्वपूर्ण अंग है और इसको दुरुस्त रखना भी बेहद जरूरी है. पानी के कारण कार के ब्रेक्स की पकड़ कुछ कमजोर हो जाती है और ऐसे में आपको अपनी कार के ब्रेक्स की नियमित रूप से जांच कराते रहना चाहिए और साथ ही ओवर स्पीडिंग से भी परहेज करना चाहिए. ब्रेक कमजोर होने की स्थिति में ब्रेक पैड चेंज करवाना बेहतर विकल्प होता है.


बैटरी की स्थिति की करें जांच 


बारिश के मौसम अपने गाड़ी की बैटरी की जांच करके ही घर से निकलें. क्योंकि की यदि बैटरी ने बीच सफर में आपका साथ छोड़ दिया तो आपको गाड़ी बीच रास्ते से निकालने में बेहद परेशानी हो सकती है. बारिशों के नमी भरे मौसम में बैटरी के चार्ज टर्मिनलों पर डीकम्पोजिंग मटीरियल उभर आता है जिससे चार्ज पार्टिकल्स का ट्रांसमिशन नहीं हो पाता. इससे कार को स्टार्ट करने में दिक्कतें हो सकती हैं. यदि आपके कार की बैटरी में भी ऐसी समस्या है तो उसे बदलवा लें या अच्छे से रिपेयर करवाएं.


कार सर्विस


बरसात में कार की सर्विस कराना बेहद जरूरी होता है. जिससे यदि कार के किसी पुर्जे में समस्या हो तो उसे पहले ही ठीक किया जा सके साथ ही कार को हमेशा कंपनी के सर्विस सेंटर में ही सर्विस कराना चाहिए. इससे आपको बरसात में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें :-


टेस्टिंग के दौरान नजर आई Toyota Land Cruiser LC300, जानें कब होगी लॉन्च


Scrambler बाइक लेने का है प्लान? तो ये है 5 बेस्ट ऑप्शन, कीमत 1.49 लाख से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI