Car Maintenance Tips: कार की सर्विस समय पर करवाना बहुत जरूरी है. अगर आप अपनी कार की सर्विस समय पर नहीं करवाते हैं तो आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं. आमतौर पर कार की सर्विस हर 6 महीने में होनी चाहिए. अगर आप मेजर सर्विस कराते हैं तो आप 1 साल में भी एक बार सर्विस करा सकते हैं. सर्विस के समय को लेकर आपका मकैनिक या जिस सर्विस सेंटर से आप सर्विस कराते हैं, वह आपको अच्छे से बता देंगे कि आपको अगली सर्विस कब करानी है. जब भी आपकी कार की सर्विस का समय हो तो आपको सर्विस तुरंत करा लेनी चाहिए. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आपको कार की सर्विस कराने का समय नहीं मिल पाता. ऐसी स्थिति में आपको कम से कम तीन कार जरूर करा लेने चाहिए. यह काम कौन-कौन से हैं, नीचे जानिए.


इंजन ऑयल चेंज करा लें
अगर आपको मेजर सर्विस कराने का समय नहीं मिल पा रहा है तो कम से कम अपनी कार का इंजन ऑयल जरूर चेंज करा लें. इंजन ऑयल चेंज कराने में ज्यादा समय नहीं लगता. यह कम समय का काम है और इसे आप किसी भी लोकल मकैनिक से करा सकते हैं. 


ऑयल फिल्टर रिप्लेस करा लें
इंजन ऑयल चेंज कराने के साथ-साथ लगे हाथ ऑयल फिल्टर भी चेंज करा लें. यह भी बहुत ज्यादा देर का काम नहीं है. बहुत आसानी से ऑयल फिल्टर चंद मिनटों में चेंज कराया जा सकता है. इसमें आपका ज्यादा समय भी खर्च नहीं होगा.


एयर फिल्टर बदलवा लें
जब आप यह दोनों काम करा रहे हों, तभी मकैनिक से कह दें कि वह आपकी कार का एयर फिल्टर भी चेंज कर दे. यह काम भी चंद मिनटों का है. कुल मिलाकर इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर और एयर फिल्टर चेंज कराने का काम ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे में पूरा हो जाएगा.


जब आप कार की मेजर सर्विस नहीं करा पा रहे हों, तो यह तीन काम करा लेना बहुत जरुरी होता है. जब आप सर्विस कराते हैं, उसमें भी यह तीन काम ही सबसे जरूरी होते हैं. लेकिन, प्रॉपर सर्विसिंग में समय ज्यादा लगता है क्योंकि उस दौरान कार के कुछ अन्य टेस्ट भी किए जाते हैं. उनके अन्य पुर्जों को भी देखाभाला जाता है कि वह सही काम कर रहे हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI