Car windshield defogger Tips: सर्दियों में कार ड्राइव करना बाकी दूसरे मौसमों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि सर्दियों में एक तरफ आप विजिबिलिटी की समस्या का सामना कर रहे होते हैं और दूसरी तरफ इस विजिबिलिटी की समस्या को फॉग और ज्यादा गहरा कर रहा होता है. सर्दियों में आपकी कार के शीशों और विंडशील्ड पर फॉग जम जाता है. यह फॉग बाहर की तरफ से तो जमता ही है लेकिन कार के अंदर की तरफ से भी फॉग जम जाता है. ऐसे में लोगों को ड्राइविंग करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.


हालांकि, आजकल कारों में फॉग को हटाने के लिए ऑप्शंस मिलते हैं. डिफॉगिंग के फीचर्स के साथ कारें बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन जिन लोगों के पास पुरानी कारें हैं और जिनकी कार में डिफॉगिंग फीचर नहीं है, वह लोग इस परेशानी से कैसे छुटकारा पा सकते हैं, आज हम इस बारे में आपको एक बहुत ही तगड़ा जुगाड़ बताने वाले हैं. इसमें आपका कोई रुपया खर्च नहीं होगा. आप एकदम फ्री तरीके से अपनी कार के शीशों को फॉग से मुक्त रख सकते हैं. 


फॉग से छुटकारा पाने का आसान और सस्ता जुगाड़
जब भी आप ऐसी कोई कार चलाएं, जिसमें डिफॉगिंग फीचर नहीं है, तो आप अपनी कार के सभी शीशों को थोड़ा-थोड़ा खोल दें ताकि बाहर की हवा आपकी कार के अंदर आती रहें. इससे आपकी कार के अंदर और बाहर के तापमान में समान्ता आएगी और थोड़े देर बाद ही आप देखेंगे कि आपकी कार के सभी शीशों से फॉग हट गया है.


आप इस प्रैक्टिस को कार पार्क करने के दौरान भी अपना सकते हैं. अगर आप अपनी कार किसी बिल्कुल सुरक्षित जगह पार्क करते हैं, जहां चोरी का कोई खतरा नहीं है तो आप अपनी कार के शीशे थोड़े-थोड़े खोल सकते हैं ताकि बाहर की हवा कार के अंदर जाती रहे. फिर जब आप कार को फिर से लेकर सड़क पर निकलेंगे तो आप पाएंगे कि आपकी कार के शीशों का फॉग नहीं जमा है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI