Coolent Signal in Cars: कार कंपनियां अब इंजन को इम्प्रूव करने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी पर भी काफी फोकस कर रहीं हैं. इसी फोकस का नतीजा है कि आज कार में हवा कम हो जाये तो कार आपको इंडीकेट कर देती है कि टायर में हवा कम है. हम आपको कार की सुरक्षा से जुड़े ऐसे ही फीचर्स के बारे में बता रहे हैं ताकि आप इन इंडिकेशन को ध्यान में रखकर सुरक्षित होकर अपनी यात्रा कर सकें.


कार किसी भी चीज का सिग्नल कैसे देती है


आजकल की कारें एडवांस्ड टेक्नॉलजी पर बेस्ड हैं. जिनमें कई तरह के सेंसर्स लगे रहते हैं. जो कार में होने वाली किसी भी गतिविधि को तुरंत पकड़ कर आप तक सिग्नल पहुंचाने का काम करने लगते हैं. ड्राइवर सीट के सामने और स्टीयरिंग के पीछे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसे आम भाषा में मीटर कहते हैं, लगा होता है. इस इंट्रूमेंट क्लस्टर में काफी तरह के सिंबल बने रहते हैं. हर सिंबल का मतलब होता है. इसी में एक रेड दिखने वाला एक सिंबल इंजन का भी होता है. और ये तभी जलता हुआ दिखेगा जब आपकी कार का इंजन कैपेसिटी से ज्यादा हीट हो गया होगा.


कूलेंट लाइट ऑन तो करें इंजन ऑफ:


कार के इंस्ट्रूमेंट में हीट वाले सिग्नल को कूलेंट लाइट भी कहते हैं. ये लाइट तभी जलेगी जब आपकी कार का इंजन, कार के मानक के हिसाब से ज्यादा हीट हो जायेगा. ये लाइट जलते ही आपको सावधानी बरतने की जरुरत होती है और अपनी कार को तत्काल साइड में लगाकर बंद कर देनी चाहिए और कार का बोनट भी खोल देना चाहिए ताकि इंजन जल्दी ठंडा हो सके. साथ ही साथ कार की पार्किंग लाइट को चालू करना न भूलें ताकि पीछे से आने वाली कारें आपके खड़े होने का इशारा समझ लें और दूरी बना कर निकले.


इंजन ठंडा होने पर एक बार चालू कर के देखें कि इंजन सही से काम कर रहा है या नहीं और कोशिश करें कि कार जल्द से जल्द मैकेनिक को दिखायें ताकि आप पूरी तरह से सुनिचित हो जाएं.


यह भी पढ़ें:-


Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!


World’s Highest Selling Cars: इन कारों का दुनिया में है जलवा, बिक्री में रहतीं हैं नंबर वन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI