Car Care: गाड़ी अगर साफ सुथरी हो तो देखने वाले के साथ साथ उसे चलाने वाले को भी मजा आ जाता है, आखिर सफाई किसे पसंद नहीं होती है. हालांकि, हमेशा अपनी गाड़ी को साफ रखना एक मेहनत भरा और खर्चीला काम है. क्योंकि बार बार खुद सफाई करना बहुत मेहनत वाला काम है और सर्विस सेंटर से सफाई करने पर पैसे बहुत खर्च हो जाते हैं.  इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी गाड़ी को कम खर्चे में भी नए जैसा साफ सुथरा रख सकते हैं.  


कंडीशनर से बनाएं चमकदार 


गाड़ी को चमकाने के लिए बालों में लगाने वाले कंडीशनर का प्रयोग वैक्स कोटिंग और पॉलिशिंग जैसे महंगे ऑप्शंस के मुकाबले बढ़िया काम कर सकता है. अपनी गाड़ी को वश करने के बाद आप इसकी एक लेयर लगा कर थोड़ी देर छोड़ दे, उसके बाद साफ पानी से एक बार और धो लें. अब इससे आपकी गाड़ी एक एकदम पॉलिश की हुई गाड़ी जैसी चमकने लगेगी.  


बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल


कई बार गाड़ी पर लगे जिद्दी दागों को एयर पानी से नहीं छुड़ाया जा सकता है, तो इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर कार को धोने से अधिक समय से जमे हुए दागों को भी साफ किया जा सकता है.  


पुराने ब्रश से चमकाएं पहिए 


गाड़ी के पहिए को साफ करना बड़ा मुश्किल काम है. अगर गाड़ी में एलॉय व्हील्स हो तो कीचड़ और मिट्टी इस पर पर्मानेंट स्क्रैच दल सकते हैं. इससे बचने के लिए आप पुराने कपड़े के ब्रश से पहियों के कोने कोने में फंसे गंदगी को निकाल सकते हैं और ज्यादा बारीक जगहों पर टूथब्रश का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


साबुन-पानी से साफ करें इंटीरियर


लंबे समय तक सफाई न करने पर गाड़ी के इंटीरियर में भी अच्छी खासी गंदगी जमा हो जाती है, जहां फेब्रिक के साथ ही कई अहम इलेक्ट्रोनिक पार्ट्स भी होते हैं. इसलिए इसे साफ करने के लिए किसी बाल्टी में साबुन और पानी का घोल बनाकर हल्के हाथों से एक मुलायम कपड़े की सहायता से साफ़ कर लें, उसके बाद इसे ठीक से सूखने दें. सूखने के बाद आपकी गाड़ी अंदर से बढ़िया चमकने लगेगी. 


कारपेट भी करें साफ


पूरे कारपेट को बाहर निकाल कर साफ करना एक बढ़िया तरीका हो सकता है, लेकिन अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो आप वैक्यूम क्लीनर या एयर कंप्रेसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. छोटी जगहों पर एयर ब्लो गन का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Vehicle's Tyres Tips: अगर रखेंगे गाड़ी के टायर में सही एयर प्रेशर, होंगे फायदे ही फायदे, पढ़िए पूरी खबर


Tata Nexon on Finance: सिर्फ 1.2 लाख रूपये देकर घर लाएं Tata Nexon ZX+, फिर हर महीने दें आसान ईएमआई


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI