Car Clutch Using Tips: किसी भी वाहन में उसका क्लच बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि उसका सीधा संबंध वाहन के इंजन और माइलेज से होता है. इसके इस्तेमाल को लेकर काफी लोग कुछ गलतियां भी करते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आप कार के क्लच को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं. 


कई बार देखा जाता है कि लोग कार चलाते वक्त गियर बदलने के बाद भी क्लच पर पांव को रखे रहते हैं, इससे क्लच को अनावश्यक प्रेशर  झेलना पड़ता है साथ ही ऐसा करने से आपकी गाड़ी के इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए आपको गियर बदलने के बाद तुरंत उसपर पैर को हटा लेना चाहिए. 


हाईट पर क्लच और एक्सेलरेटर का अधिक प्रयोग


पहाड़ी रास्तों या अधिक चढ़ाई वाले स्थानों पर अधिकतर लोग ड्राइविंग के वक्त क्लच और एक्सेलरेटर का अधिक उपयोग करते हैं जबकि इसके स्थान पर ब्रेक का ज्यादा प्रयोग किया जाना चाहिए. ऊंचाई पर गाड़ी ले जाते समय ब्रेक और एक्सेलरेटर का ही अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए.


जाम में क्लच दबाए रहना


वाहन चालक कई बार ट्रैफिक सिग्नल या जाम में होने पर गाड़ी के क्लच पर पैर रखे रहते हैं, जबकि ऐसा करना आपकी गाड़ी के क्लच और इंजन दोनों के लिए हानिकारक होता है और लंबे समय तक ऐसा करने से आपकी गाड़ी की लाइफ पर भी प्रभाव पड़ सकता है.


इंजन ब्रेकिंग से बचें


कई लोग अपनी कार की स्पीड को कम करने में इंजन ब्रेकिंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करना क्लच को बर्बाद कर सकता है. हालांकि कई स्थितियों में इसका प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन साधारणतः इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.


यह भी पढ़ें :-


SUV Car Sales: एसयूवी कारें बनी भारतीयों की पहली पसंद, जानिए क्या है वजह


Hop Electric Bike: लोगों के सिर पर चढ़ा इस इलेक्ट्रिक बाइक का जादू, लॉचिंग से पहले ही हुई बम्पर बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI