Car CNG Kit & Cylinder: एक कार मालिक के रूप में पेट्रोल के पढ़े हुए दाम आपको लगातार परेशान करते होंगे. ऐसे में अगर आपके मन में अपनी पेट्रोल कार को सीएनजी कार में बदलवाने का ख्याल आया है तो आज हम आपको कार में सीएनजी किट लगवाने से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं. जब भी आप कार में सीएनजी किट लगवाएं तो इन बातों का आप जरूर ख्याल रखें. अगर आपने इन्हें नजरअंदाज किया तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.


सीएनजी किट जेनुअन हो: सभी सीएनजी किट जेनुअन नहीं होती हैं. कार में हमेशा वही किट लगवाएं जिसे सरकार द्वारा मान्यता दी गई हो. कार में सीएनजी किट फिट करवाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जान लें. कई बार सीएनजी किट लगाने वाले फिटर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में ग्राहक को बिना अप्रूवल वाली किट लगवाने के लिए कंवेंस कर लेते हैं. उससे बचना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


ऑथराइज्ड डीलर से लगवाएं किटः कार में जब भी सीएनजी किट लगवाएं तो इसके लिए ऑथराइज्ड डीलर को ही चुनें. कभी भी अनऑथराइज्ड फिटर से कार में सीएनजी किट न लगवाएं. बता दें कि सरकार द्वारा कुछ ऑथराइज्ड फिटर होते हैं, जो सीएनजी किट लगाते हैं. उसके पास से ही आपको हमेशा कार में किट लगवानी चाहिए.


सीएनजी किट कंपेटेबिलिटी: कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले यह जरूरी है कि आपको पता हो कि आपकी कार सीएनजी किट के लिए कंपेटिबल है या नहीं क्योंकि, कार के इंजन पर निर्भर करता है कि वह सीएनजी किट के साथ अच्छे से काम करेगा या नहीं. अगर आपकी कार का इंजन कंपेटेबल नहीं है तो आपके लिए किट लगवाना भारी पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


इंजन वारंटी: जब आप किसी पेट्रोल कार में कंपनी के शोरूम के बाहर से सीएनजी किट लगवाते हैं तो कार कंपनी द्वारा दी जाने वाली इंजन वारंटी खत्म हो जाती है. उसके बाद कंपनी आपको इंजन की वारंटी नहीं देती है. तो जब भी आप सीएनजी किट लगवाएं तब इसे भी ध्यान में रखें.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI