Car Comfort Features for Driver: सफर को आरामदायक बनाने के लिए हर कार में कुछ कंफर्ट फीचर्स दिए जाते हैं. कारों को कीमत के हिसाब से ये संख्या में कम या ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन अधिकतर कारों में ड्राइवर और पैसेंजर को बेहतरीन कंफर्ट देने के लिए इन फीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये फीचर्स लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं, क्योंकि लंबी यात्रा के दौरान एक ही स्थिति में बैठे रहने पर थकान महसूस होने लगती है. ऐसे में ये कंफर्ट फीचर्स आपको कार चलाते समय थकाने नहीं देंगे. यात्रा के दौरान थकान होना कई बार खतरनाक भी हो सकता है क्योंकि इससे आपको नींद भी आने लगती है. इन्हीं खतरों से बचने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कार में मिलने वाले कुछ ऐसे ही कंफर्ट फीचर्स के बारे में, आइए जानते क्या है फीचर्स में खास.


क्रूज कंट्रोल 


यह एक ऐसा फीचर है जो अधिकतर महंगी कारों में दिया जाता है. इस फीचर की खासियत यह है कि इसे एक बार ऑन करने के बाद को आपको बार-बार गियर और एक्सलरेटर को ऑपरेट करने की आवश्यकता नहीं होती बस इसमें एक स्पीड सेट करके उसी स्पीड से घंटों तक कार डाइविंग का आनंद ले सकते हैं.


कूलिंग सीट्स 


आजकल कारों में कूलिंग सीट्स का चलन काफी बढ़ गया है फिर भी ये सीट्स फिलहाल कुछ ही कारों में देखने को मिलती हैं. यह फीचर एसी के बिना ही आपको बाइक एरिया से कूलिंग प्रदान करता है. गर्मियों के मौसम के लिए यह एक बेहतरीन कम्फर्ट फीचर है.


एयर प्यूरीफायर 


कई कारों में आजकल एयर प्यूरिफायर भी दिया जाने लगा है जो कार के केबिन में मौजूद एयर को साफ करता है जिससे ड्राइवर ताजगी महसूस होती रहती है और ड्राइविंग के दौरान अधिक थकान भी नहीं होती.


एम्बिएंट लाइटिंग 


यह फीचर दिखने में बहुत ही शानदार और स्टाइलिश लगता है और यह आपकी आंखों को भी बहुत सुकून देता है. ये सभी फीचर्स आपकी लंबी यात्रा को मजेदार बनाते हैं और आप को थकान का भी अहसास नहीं होता है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Tips: चलते चलते बंद हो जाती है बाइक? जानें क्या हो सकते हैं कारण 


Electric Scooters: इन स्कूटर्स को चलाने के लिए लाइसेंस की नहीं पड़ती जरुरत, चालान भी नहीं कटता


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI