Car Comparison: Citroen C3 और Renault Kiger में है कंफ्यूजन? तो यहां देखें कौन है बेस्ट
Renault Kiger Design : यह कार भी कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल में निर्मित है जो कंपनी के ट्राइबर से इंस्पायर्ड लगती है. इसमें एलईडी डीआरएल, स्क्वायर शेप फोग लाइट, एलईडी हेडलाइट मिलता है.
Citroen C3 vs Renault Kiger: पिछले दिनों सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है, इस एसयूवी कार में कंपनी द्वारा बहुत सारे फीचर्स अपडेट दिए गए हैं. देश में इसके मुकाबले में रेनो काइगर (Renault Kiger) पहले से ही बाजार में उपलब्ध है. इसलिए इनमें से एक खरीदने से पहले जान लीजिए कि दोनों में क्या अंतर और किसमें क्या कुछ मिलेगा खास.
Citroen C3 का डिजाइन
सिट्रोन सी3 को एक सिग्नेचर स्टाइल के डिजाइन पर बनाया गया है. जो दिखने में एसयूवी जैसी लगती है. इसमें डुअल एलईडी डीआरएल, व्हील आर्चेस पर क्लैडिंग, हाई बोनेट, फ्रंट स्किड प्लेट और स्प्लिट हेडलाइट डिजाईन देखने को मिलता है. आगे की तरफ से यह कार बेहद शानदार दिखाई पड़ती है.
Citroen C3 के फीचर्स
इस कार में 10.1-इंच का वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो सपोर्ट से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेटेस्ट मिरर स्क्रीन तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो व फोन कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है.
Renault Kiger का डिजाइन
यह कार भी कंपनी के सिग्नेचर स्टाइल में निर्मित है जो कंपनी के ट्राइबर से इंस्पायर्ड लगती है. इसमें एलईडी डीआरएल, स्क्वायर शेप फोग लाइट, एलईडी हेडलाइट मिलता है. इसके फ्रंट क्रोम ग्रिल, ब्लैक डोर हैंडल्स, टेलगेट पर क्रोम इन्सर्ट, स्पोर्टी रियर स्पोइलर, रूफ बार व शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है.
Renault Kiger के फीचर्स
Renault की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, ऑटो एसी व पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वायरलेस स्मार्टफोन रिप्लिकेशन, क्रूज कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर व्यू कैमरा जैसे बहुत सारे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.