Ferrari Purosangue vs Lamborghini Urus: सुपर लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी फेरारी (Ferrari) ने अपनी लग्जरी कार पुरोसांग (Purosangue) को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस बाजार में इस नई कार की कीमत 3.9 लाख यूरो यानी करीब 3.1 करोड़ रुपये रखी गई है. यह फेरारी की पहली SUV है, जिसे बेहद एडवांस रूप में डिजाइन किया गया है.


बाजार में इस कार को लैंबोर्गिनी उरूस (Lamborghini Urus) से टक्कर मिलती है. इन दोनों ही SUVs की कीमत बहुत अधिक है. तो चलिए जानते हैं दोनों में से कौन सी कार है बेस्ट.  


दोनों ही देती हैं एक दूसरे को टक्कर


लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी को कंपनी ने साल 2018 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक इस कार की 20,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इस कार का परफॉर्मेंट मॉडल को ड्राइविंग के लिए बेहद अनुकूल और खास हैंडलिंग तकनीकों से लैस किया गया है. नई फेरारी पुरोसांग के लॉन्च होने के बाद इस कार को तगड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. 


किसका इंटीरियर है बेहतर?


उरुस परफॉर्मेंट के इंटिरियर में 'परफॉर्मेंट' की बैजिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑल कनेक्टिविटी आप्शन सपोर्ट, एक बड़े आकार का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लैक कलर का अलकेन्टारा सिंथेटिक अपहोल्स्ट्री के साथ इसके केबिन को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है. इस कार में कई एयरबैग्स देखने को मिल जाते हैं.


पुरोसांग के केबिन में एक 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास रूफ,  प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस कार में कई एयरबैग्स दिए गए हैं. 


किसका लुक है ज्यादा आकर्षक?


लैंबॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट एसयूवी में ब्लैक-आउट के साथ 22/23-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, रैप-अराउंड वाई शेप्ड LED टेललैंप ke साथ एयर वेंट्स और कार्बन फाइबर हुड, री डिजाइन्ड न्यू शेप बंपर और DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स देखने को मिलता है.


वहीं फेरारी पुरोसांग में चार एग्जॉस्ट टिप्स, डिजाइनर अलॉय व्हील, रेक्ड (समतल) विंडस्क्रीन, सुसाइड डोर, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, स्लोप डिजाइन रूफ,  मस्कुलर बोनट, बड़ी ग्रिल और नैरो LED टेललाइट्स दिए गए हैं.


किसका इंजन है ज्यादा पॉवरफुल?


उरुस परफॉर्मेंट में एक 4.0-L के ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 666bhp की मैक्सिमम पावर और 850 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें के 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक ऑटोमैटिक टॉर्क-कन्वर्टर यूनिट का इस्तेमाल किया गया है. 


पुरोसांग में एक बेहद पॉवरफुल 6.5-L का नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन दिया गया है, जो 715bhp की मैक्सिमम पॉवर आउटपुट के साथ 716 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स दिया गया है. 


कौन सी कार है बेस्ट?


लैंबोर्गिनी उरुस एसयूवी अपने सेगमेंट में एक लीडिंग पोजिशन में है, जबकि फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, हाई ब्रांड अपील और दमदार रिफांइड V12 इंजन पुरोसंग को अधिक बेहतर बनाते हैं. अगर कीमत की बात करें तो लेम्बोर्गिनी उरुस परफॉर्मेंट की अमेरिका में कीमत 2.6 लाख डॉलर यानी लगभग 2.07 करोड़ भारतीय रुपये है, वहीं फेरारी पुरोसांग की यूरोपीय बाजार में  कीमत 3.9 लाख यूरो यानी करीब 3.1 करोड़ भारतीय रुपये है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Diesel Cars: इतनी कम कीमत में मिल रही हैं मारूति की डीजल कारें, बार-बार नहीं मिलता है ऐसा मौका 


टाटा मोटर्स फिर करेगी धमाका, 28 सितंबर को लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI