Maruti Grand Vitara Vs Toyota Urban Cruiser HyRyder: अभी हाल ही में टोयोटा (Toyota) ने अपनी हाइब्रिड एसयूवी अर्बन क्रूज़र हाइराइडर (Urban Cruiser HyRyder) को भारत में लॉन्च कर दिया है. वहीं देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इसी महीने अपनी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) एसयूवी को लॉन्च करने वाली है. ये दोनों ही कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गईं हैं और दोनों ही एक दूसरे से काफी मिलती जुलती हैं. लेकिन फिर भी इन दोनों कारों में काफ़ी अंतर भी है. तो चलिए समझते हैं कि दोनों एक दूसरे से कितनी अलग हैं. 


Maruti Grand Vitara vs Toyota Urban Cruiser HyRyder: इंजन


ग्रैंड विटारा माइल्ड-हाइब्रिड और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे दो ट्रिम्स लॉन्च होगी. जबकि टोयोटा हाईराइडर को निओ ड्राइव और हाइब्रिड जैसे ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है. दोनों में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और दोनों में ही मारुति के K-सीरिज वाले 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 102bhp की मैक्सिमम पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इन दोनों ही कारों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.


Maruti Grand Vitara vs Toyota Urban Cruiser HyRyder: फीचर्स


इन दोनों ही कारों के फीचर्स में काफ़ी समानता है. ग्रैंड विटारा का केबिन हाइराइडर से कुछ ज्यादा प्रीमियम है. दोनों ही SUVs में हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD), 9-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स के तौर पर स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, हिल असिस्ट और EBD, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और कई एयरबैग दिए गए हैं. 


Maruti Grand Vitara vs Toyota Urban Cruiser HyRyder: लुक


मारुति की ग्रैंड विटारा का लुक ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली S-क्रॉस से काफी मिलता है. इस कार में नई रूफ रेल्स, न्यू डिजाइंड डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर, नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स के साथ एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप मिलता है.


टोयोटा की हाईराइडर में लोअर-पोजिशन LED हेडलैम्प्स, नैरो क्रोम स्ट्रिप, LED DRLs के साथ कंपनी के ग्लैंजा के जैसा फ्रंट ग्रिल मिलता है.


दोनों ही कारों में सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ देखने को मिलता है. ये दोनों एक C-सेगमेंट की एसयूवी कारें हैं. यह दोनों ही कारें टोयोटा की ग्लोबल प्लेटफॉर्म TNGA-B पर तैयार की गईं हैं. 


Maruti Grand Vitara vs Toyota Urban Cruiser HyRyder: कीमत


टोयोटा हाईराइडर की शुरूआती कीमत 15.11 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये है.


लेकिन जानकारों का मानना है कि ग्रैंड विटारा की कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप स्पेक वैरिएंट के लिए 15.50 लाख रुपये हो सकती है. इस लिहाज से ग्रैंड विटारा ज्यादा किफायती विकल्प है.


यह भी पढ़ें :-


Flying Bike: खत्म हो गया इंतजार, अब सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ेगी यह बाइक


Affordable Scooters: 70 हजार रुपये से कम कीमत में मिलते हैं ये शानदार स्कूटर्स, जानें कौन सा है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI