MG Gloster vs Jeep Meridian: नई एडवांस एमजी ग्लोस्टर का एक अन्य विकल्प भी है बाजार में मौजूद, खरीदने से पहले एक बार जरूर करें विचार
जीप ने देश में मेरिडियन की शुरुआती कीमत 29.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की है. जबकि MG ग्लॉस्टर की कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरु होकर इसके टॉप वेरिएंट के लिए 40.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.
Car Comparison: वाहन निर्माता एमजी मोटर्स (MG Motors) अपने ग्लॉस्टर (Gloster) SUV को देश में नए अवतार में लॉन्च कर चुकी है. जबकि कुछ समय पहले ही जीप (Jeep) अपनी मेरिडियन (Meridian) SUV को भी भारत में लाई थी. इन दोनों ही SUVs की कीमतें लगभग सामान हैं, इसलिए लोगों के मन में कुछ भ्रम की स्थिति बन सकती है कि आखिर किस गाड़ी को खरीदा जाए. इसलिए आज हम इन दोनों का कंपेरिजन कर के जानेंगे कि कौन सी गाड़ी ज्यादा बेहतर है.
इंजन
जीप मेरिडियन में हमें एक 2.0 लीटर का 4- सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 168bhp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क-कन्वर्टर के साथ फोर व्हील-ड्राइव का विकल्प उपलब्ध है. MG ग्लॉस्टर में एक 2.0L, 4- सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 163bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 375 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.
कैसा है इनका लुक?
जीप की मेरिडियन SUV में कंपनी के कंपास और ग्रैंड चेरोकी जैसे सिग्नेचर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. MG ग्लॉस्टर के लुक को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम, मस्कुलर बोनट, रियर प्रोफाइल में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट, रियर विंडो वाइपर, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स जैसी सुविधाएं शामिल की गईं हैं.
फीचर्स
मेरिडियन में एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेकेंड रो की सीट्स के लिए वन-टच टम्बल और फोल्ड फंक्शन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. MG ग्लॉस्टर में ADAS के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं. यह गाड़ी 6 और 7 सीट्स के दो विकल्प में आती है.
परफॉरमेंस
मेरिडियन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 10.8 सेकेंड में हासिल कर सकती है. इस गाड़ी में स्नो, सैंड और ऑटो जैसे तीन ड्राइव मोड्स के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. ग्लॉस्टर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में करीब 13 सेकेंड का समय लगता है. इसमें ऑटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित 75 से ज्यादा नए कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल किए गए हैं.
कितनी है कीमत?
जीप ने देश में मेरिडियन की शुरुआती कीमत 29.9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तय की है. जबकि MG ग्लॉस्टर की कीमत 31.99 लाख रुपये से शुरु होकर इसके टॉप वेरिएंट के लिए 40.77 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है.
यह भी पढ़ें :-