Sedan vs Hatchback vs SUV: देश में सभी प्रकार की कारों की एक बड़ी संख्या में बिक्री होती है, जिनमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी सेगमेंट की कारें शामिल हैं. जिनमें हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है. हालांकि कुछ समय पहले तक लोग सेडान कारों को खूब पसंद करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से लोगों में एसयूवी कारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है.


नई कार खरीदने की सोच रहे बहुत सारे लोग यह नहीं तय कर पाते हैं कि उन्हें कैसी कार खरीदनी चाहिए और अक्सर वे दूसरों को देखकर वैसी ही कार खरीद लेते हैं और बाद में उन्हें समझ आता है उन्हें तो ऐसी कार की जरुरत ही नहीं थी. यदि आप भी यह तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी कार खरीदी जाए तो हम इस खबर के माध्यम से कुछ बातों को समझने का प्रयास करेंगे कि कैसी कार आपकी जरूरत के हिसाब से होगी सबसे बेस्ट, जिससे बाद में आपको कोई दिक्कत न महसूस हो. 


स्पेस की जरूरत का रखें ध्यान


एक सेडान कार किसी भी हैचबैक कार के मुकाबले अधिक कंफर्टेबल होती है, जो लोग आरामदायक यात्रा करना पसंद करते हैं उनके लिए यह बढ़िया विकल्प है. जबकि हैचबैक कारों के बारे में कार निर्माता कंपनियां 5 सीटर होने का दावा करती हैं मगर इसमें 5 लोगों को बैठकर लंबी यात्रा करना बहुत मुश्किल होता है. इस प्रकार सेडान कारों में ज्यादा जगह देखने को मिलती है. 


बजट के हिसाब से लें फैसला


यदि गाड़ी खरीदने के लिए आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है और आप बढ़िया लुक और फीचर्स वाली गाड़ी की तलाश कर रहे हैं तो दोनों ही सेगमेंट की कारों में ऐसे कई विकल्प उपलब्ध हैं. लेकिन यदि आप एसयूवी सेगमेंट के विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपको बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ बढ़िया स्पेस भी देखने को मिल जाता है. जिसकी अपेक्षा हैचबैक कार से नहीं की जा सकती है. 


एसयूवी भी है बढ़िया विकल्प


थोड़े स्पोर्टी लुक के साथ आने वाली कॉम्पैक्ट SUVs भी आराम के लिए काफी बढ़िया विकल्प हो सकती हैं. साथ ही आधुनिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में सुरक्षा और इन्फोटेनमेंट फीचर्स, वेंटिलेटेड सीट, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग सहित ढेर सारी सुविधाएं भी मिलती हैं.


यह भी पढ़ें :-


Kawasaki Z900RS India: अनवील हुई कावासाकी की नई रेट्रो मोटरसाइकिल, जानें इंजन और फीचर्स की पूरी जानकारी


Upcoming Cars: इस त्योहारी सीजन में खरीदनी है नई कार, तो इन आने वाली कारों पर जरूर करें विचार, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI