Celerio vs WagonR: देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सभी कारें बाजार में बहुत लोकप्रिय हैं. लेकिन इनमें भी इस कंपनी का हैचबैक सेगमेंट बहुत फेमस है. इस सेगमेंट में कई कारें उपलब्ध हैं, जिनमें वैगनआर और सेलेरियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं. आज हम इन्हीं दोनों कारों के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें हम इनके प्राइस, फीचर्स और माइलेज की तुलना करेंगे. यदि आप भी इनमें से कोई कार खरीदने वाले हैं तो पहले ये कंपेरिजन जरूर देख लें. 


मारुति सेलेरियो और वैगनआर की कीमत


मारुति की सिलेरियो हैचबैक कार की एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसका टॉप मॉडल 7 लाख रुपये में मिलता है. वहीं मारुति सुजुकी के वैगन आर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपये है. यानि इन दोनों कारों के लो एंड टॉप मॉडल में 20 से 22 हजार रुपये का अंतर है.  


मारुति सेलेरियो और वैगनआर का माइलेज


मारुति इन दोनों कारों को सीएनजी किट के साथ बाजार में लाती है. भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार सेलेरियो है. यह कार पेट्रोल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. वहीं वैगन आर में भी जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है. यह कार पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है.   


मारुति सेलेरियो और वैगनआर के फीचर्स


इन दोनों कारों में लगभग एक समान फीचर्स दिए गए हैं. इनमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, वॉयस कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, रियर विंडो वाइपर, सेंट्रल लॉकिंग, पावर विंडोज फ्रंट, पावर डोर लॉक्स, पावर विंडोज रियर, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- जल्द भारत में आने वाली है 650 सीसी की ये नई बाइक, इस बाइक से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI