Electric Cars in India: BYD e6 इलेक्ट्रिक या Toyota Innova Crysta डीजल, कौन सी MPV है बेहतर? देखें कंपेरिजन
Best Electric Cars in India: E6 में एक 71.7kWh बैटरी पैक के साथ ब्लेड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि ज्यादा टिकाऊ होने के साथ-साथ ज्यादा पॉवरफुल और सेफ बैटरी है.
![Electric Cars in India: BYD e6 इलेक्ट्रिक या Toyota Innova Crysta डीजल, कौन सी MPV है बेहतर? देखें कंपेरिजन Car Comparison Which is the best MPV between BYD e6 and Toyota Innova Crysta see full details Electric Cars in India: BYD e6 इलेक्ट्रिक या Toyota Innova Crysta डीजल, कौन सी MPV है बेहतर? देखें कंपेरिजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/e752f2b98b4f563ed2eb7bc0ec622b331662017725433456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Innova Crysta Diesel vs BYD E6: एक तरफ जहां टोयोटा (Toyota) ने अपनी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) डीजल की बुकिंग बंद कर दी है, तो वहीं बीवाईडी (BYD) ने अब निजी खरीदारों के लिए भी अपनी ई6 (E6) MPV की बिक्री शुरू कर दी है. पहले BYD अपने E6 को फ्लीट के रुप में ही बेचती थी, लेकिन इस कार को निजी खरीदार भी ले सकते हैं. इनोवा डीजल बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी इसलिए इसकी E6 के साथ तुलना करने की बहुत जरूरत है.
साइज
ये दोनों ही कारें एक फुल साइज MPV हैं, इनोवा, E6 की 4695 mm की लंबाई के मुकाबले 4735 mm के साथ ज्यादा लंबी है. ए की चौड़ाई 1810 mm है जबकि इनोवा 1830 mm चौड़ी है. E6 में 2750mm का व्हीलबेस जबकि इनोवा में 2800mm का एक लंबा व्हीलबेस मिलता है. स्टाइल के मामले में E6 एक प्योर एमपीवी है जबकि इनोवा में ज्यादा लंबाई के साथ मिलने वाला अधिक क्रोम इसे एक एसयूवी का लुक देता है.
किसमें है ज्यादा स्पेस?
BYD e6 में पीछे की रो में फ्लैट फ्लोर के साथ ज्यादा स्पेस मिलता है. जबकि इसकी सीटें भी बहुत अधिक आरामदायक हैं. यहां कोई भी रियर आर्मरेस्ट देखने को नहीं मिलता है. जबकि इनोवा की पिछली कैप्टन सीट्स फोल्ड आउट टेबल के साथ बहुत बड़ी और आरामदायक भी हैं. BYD का केबिन ज्यादा हार्ड प्लास्टिक से बना है और इसका घुमावदार जबकि इनोवा केबिन ज्यादा लग्जरी है. दोनों ही एमपीवी में रियर कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं. BYD की टचस्क्रीन में स्क्रीन Google Maps का भी सपोर्ट मिलता है, जो कि एक स्पेशल फीचर होने के कारण रोटेट भी होता है. इनोवा में पिछले साल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे नए फीचर्स का अपडेट मिला था.
कौन है ज्यादा पॉवरफुल?
E6 में एक 71.7kWh बैटरी पैक के साथ ब्लेड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि ज्यादा टिकाऊ होने के साथ-साथ ज्यादा पॉवरफुल और सेफ बैटरी है. यह 95hp की पॉवर और 180Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज इसे ज्यादा आकर्षक विकल्प बनाता है. E6 में रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी दिया गया है. साथ ही इसे DC फास्ट चार्जिंग या AC फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है. फास्ट एसी चार्ज इस कार को 2 घंटे में चार्ज करने में सक्षम है. इनोवा को आरामदायक ड्राइव के लिए तैयार किया गया है, जबकि E6 का साइलेंस ड्राइव निश्चित रूप से प्रभावशाली है और इसे चलाना भी आसान है.
कौन है बेहतर?
इनोवा डीजल बुकिंग भले ही बंद कर दी गई हो लेकिन 2.4 लीटर डीजल अपने बेहतरीन टॉर्क और परफॉर्मेंस के लिए बहुत पसंद की जाती है. लेकिन इसका स्मूथ और पॉवरफुल एक 2.7L पेट्रोल इंजन अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. E6 की तुलना में, Innova में स्टीयरिंग थोड़ा भारी है, लेकिन इसमें टफ सस्पेंशन और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलता है, हालांकि E6 को भी 2 रुपये प्रति किमी से कम कीमत पर चलने की सस्ती लागत इसे एक बढ़िया विकल्प बनाती है.
कीमत में कौन है बेहतर?
BYD E6 के देश के कुछ प्रमुख शहरों में गिनती भर के डीलर हैं और इसकी कीमत 29.15 लाख रुपये है. वहीं दूसरी ओर इनोवा की कीमत 17.8 लाख रुपये से 26.5 लाख रुपये के बीच है. BYD में आपको चलने की सस्ती लागत, एक शांत केबिन मिलता है और यह पर्यावरण के लिए ज्यादा अनुकूल MPV है. हालांकि निजी खरीदारों को लुभाने के लिए इसे इनोवा जैसी अन्य कारों से भी मुकाबला करना पड़ेगा. BYD की कीमत थोड़ी ज्यादा है और कुछ फीचर्स की भी कमी है, लेकिन रेंज के मामले में यह बहुत ही आकर्षक विकल्प बन जाता है और यह उन लोगों के लिए काफी सस्ता विकल्प हो सकता है जो कई इंटर-सिटी या हाईवे पर अधिक सफर करते हैं. जबकि इनोवा में लोगों का अटूट विश्वास, रीसेल वैल्यू, ज्यादा डीलर्स की उपलब्धता और एक बेहतर केबिन के साथ उबड़-खाबड़ सड़कों के लिए इसकी उपयोगिता अधिक है. इसलिए जब इनोवा कंटीन्यू की जाएगी तब भी अपने यह खरीदारों को आकर्षित करना जारी रखेगी. जबकि E6 को ग्राहक एक इलेक्ट्रिक MPV होने के कारण ही खरीदेंगे.
यह भी पढ़ें :-
Car Features: क्यों दिया जाता है गाड़ियों में सनरूफ, असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Mahindra XUV 300: लॉन्च से पहले ही लीक हुई महिंद्रा एक्सयूवी 300 की ये बड़ी जानकारियां, पढ़ें पूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)