Electric Car Discount: साल 2021 खत्म होने वाला है कार कंपनियां अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए डिस्काउंट और दूसरी ऑफर दे रही हैं. हम यहां आपको टाटा की कारों पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं. जिन गाड़ियों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उनमें टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा नेक्सॉन और टाटा नेक्सॉन ईवी शामिल हैं, लेकिन अल्ट्रोज और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा पंच पर ऑफर नहीं मिल रहा है. 


Tata Harrier: टाटा हैरियर पर 65000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 40000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 20000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. यह ऑफर हैरियर के डार्क एडिशन को छोड़कर सभी वैरिएंट पर है. टाटा हैरियर एक 5 सीटर SUV है. जिसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170 bHP की पावर देता है. इसका मुकाबला महिंद्रा स्कॉर्पियो और एमजी हैक्टर से है.


Tata Safari: टाटा सफारी पर 40000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. यह 40000 रुपये एक्सचेंज बेनिफिट के तौर पर दिया जा रहा है. यह ऑफर टाटा सफारी के सभी एडिशन पर दिया जा रहा है. टाटा सफारी एक 7 सीटर SUV है. जिसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 170 bHP की पावर देता है. 


यह भी पढ़ें: AUDI A4: सिर्फ 12.75 लाख रुपये में मिल रही है ऑडी ए4, लेकिन इस बात से रहें सावधान


Tata Nexon: टाटा नेक्सन पर 25000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा टाटा नेक्सन EV XZ+Lux trim पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और XZ+ वेरिएंट पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Tata Nexon: मात्र इतने रुपये में मिल रही है ये टाटा नेक्सन SUV, डील के बारे में जानें सब कुछ


Tata Tigor और Tata Tiago: टाटा टिगोर पर 35000 रुपये और टाटा टियागो पर 30000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 10000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. वहीं टाटा टिगोर पर 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है और टाटा टियागो पर 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: TVS Scooter: टीवीएस ने लॉन्च किए स्पाइडर मैन और थॉर कलर वाले स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स


इस तरह टाटा हैरियर के 65000, सफारी के 40000, नेक्सन के 25000, नेक्सन ईवी के 15000 टिगोर के 35000 और टियागो के 30000 को जोड़ा जाए तो कुल 210000 रुपये का ऑफर होता है. ऑफर अलग अलग डीलरशिप पर अलग अलग हो सकते हैं. इसलिए किसी भी टाटा की कार को खरीदने से पहले संबंधित डीलरशिप से ऑफर की जानकारी ले लें. यहां बताए गए ऑफर जानकारी के लिए हैं. 


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI