Car Discount Offers For December 2021 In India: साल 2021 के आखिरी कुछ दिन बचे हैं. ऐसे में कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं. यह डिस्काउंट ऑफर्स लाखों रुपयों के हैं. हुंडई, होंडा और रेनो की तमाम कारों पर अभी ऑफर चल रहे हैं, जो इस महीने के लिए वैलिड हैं. तो चलिए एक-एक करके इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट्स के बारे में जानते हैं.


होंडा अमेज (Honda Amaze)
होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. इसमें 4000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. कार की कीमत 632000 रुपये से शुरू होकर 1115000 रुपये तक जाती है.


होंडा सिटी 4th जनरेशन (HONDA CITY- 4TH GENERATION)
होंडा सिटी 4th जनरेशन कार पर कंपनी की ओर से कुल 22,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें 8000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. कार की कीमत 929900 रुपये से शुरू होती है और 999900 रुपये तक जाती है.


न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी (NEW HONDA WR-V)
न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल 28000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें कुछ शर्तों के साथ 1,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. कार की कीमत 876008 रुपये से शुरू होकर 1179659 रुपये तक जाती है.


न्यू होंडा जैज़ (New Honda Jazz)
न्यू होंडा जैज़ पर 35147 रुपये तक के लाभ की पेशकश की जा रही है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 12147 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ दिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें, कुछ शर्तों के साथ अतिरिक्त 5000 रुपये का डिस्काउंट, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कार की कीमत 765106 से शुरू होकर 989106 तक जाती है.


न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन (HONDA CITY 5th Generation)
न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 45108 रुपये का लाभ दिया जा रहा है. इसमें 7500 रुपये का कैश डिस्काउंट या 8108 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ शामिल है. इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ अतिरिक्त 15000 रुपये का डिस्काउंट, 8000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000  रुपये का लॉयल्टी बोनस और 9000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. कार की कीमत 1116206 रुपये से शुरू होकर 1511206 रुपये तक जाती है.


हुंडई  सेंट्रो (Hyundai Santro)
कंपनी की ओर से हुंडई सेंट्रो पर दिसंबर में कुछ शर्तों के साथ 40000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं. बता दें कि हुंडई में 1.1-लीटर एप्सिलॉन एमपीआई पेट्रोल इंजन आता है. यह कार सीएनजी ऑपशन के साथ भी बाजार में मौजूद है.


हुंडई  सेंट्रो आई20 (Hyundai i20)
Hyundai i20 कंपनी की प्रीमियम हैचबैक है. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरिएंट में आती है. कंपनी इस पर भी 40000 रुपये तक के लाभ ऑफर कर रही है. बता दें कि पेट्रोल में दो वेरिएंट- 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो इंजन आते हैं और डीजल में 1.5-लीटर इंजन विकल्प मिलता है.


हुंडई औरा (Hyundai Aura)
हुंडई औरा कंपनी की एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है, दो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. कंपनी की ओर से इस कार पर 50000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं. इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन विकल्प हैं जबकि डीजल वेरिएंट 1.2-लीटर CRDi इंजन आता है. यह सीएनजी विकल्प के साथ भी आती है.


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios)
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर भी कंपनी 50000 रुपये तक के ऑफर कर रही है. यह कार पेट्रोल में 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन के साथ और डीजल में 1.2-लीटर CRDi इंजन ऑफ्शन के साथ आती है. यह सीएनजी में भी बाजार में उपलब्ध है.


रेनो क्विड (Renault Kwid)
रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (1.0 लीटर के मॉडल पर 15,000 रुपये और 0.8 लीटर मॉडल पर 10,000 रुपये) दिया जा रहा है. इसके अलावा 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनसे अलग 5,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही 2020 के मॉडल्स पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिलेगा. 


रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार के प्री मॉडल ईयर 2021 पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. इसके अलावा 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं मॉडल ईयर 2021 पर 40,000 रुपये तक का डिस्कांट मिल रहा है. इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, और 10,000 रुपये (केवल RXT वेरिएंट) का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा दोनों ही साल के मॉडल्स पर 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. 


रेनो काइगर (Renault Kiger)
रेनो की यह कॉम्पेक्ट SUV है. इसकी शुरुआती कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस कार पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. 


रेनो डस्टर (Renault Duster)
रेनो की इस SUV पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. रेनो डस्टर पर 1.30 लाख रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं. इस पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 15,000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस बात का ध्यान रखें कि Duster 1.5 RXZ की कीमत में हाल ही में 46,060 रुपये की कटौती की गई थी, तो इस वेरिएंट पर केवल 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI