SUV Car Offers: इन SUV कारों पर मिल रहे हैं लाखों के ऑफर्स, देखें आपकी पसंद की कार पर कितना है डिस्काउंट
Offers On SUV Cars: अगर आप इस महीने अपने लिए कोई SUV कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास डिस्काउंट के साथ SUV कार खरीदने का मौका है.
SUV Car Offers In February 2022: अगर आप इस महीने अपने लिए कोई SUV कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास डिस्काउंट के साथ SUV कार खरीदने का मौका है. इस महीने कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इनमें कंपनियों की SUV कारें भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि किस SUV कार पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.
टाटा सफारी
टाटा सफारी पर 60000 रुपये तक का ऑफर है. सफारी की किसी भी 2021 मॉडल ईयर यूनिट पर 60,000 रुपये तक का ऑफर है, नए 2022 मॉडल ईयर पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. गोल्ड एडिशन वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है.
टाटा हैरियर
टाटा हैरियर के मॉडल के आधार पर 60,000 रुपये तक का लाभ ऑफर है. इसके 2021 मॉडल ईयर पर 60,000 रुपये तक का जबकि नए 2022 मॉडल ईयर यूनिट पर 40,000 रुपये तक का अधिकतम लाभ ऑफर है.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन के पेट्रोल वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. हालांकि, डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स उपलब्ध हैं. कॉरपोरेट खरीदार कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 10,000 रुपये तक बेनिफिट्स ले सकते हैं.
रेनो डस्टर
रेनो डस्टर पर 1.30 लाख रुपये तक के लाभ ऑफर किए जा रहे हैं. इस SUV पर 1.10 लाख रुपये तक का विशेष लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज लाभ भी है.
न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी
न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी पर कुल 26000 रुपये तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसमें का कार एक्सचेंज पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के मौजूदा मॉडल को इस महीने 22,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ लिस्ट किया गया है. हालांकि, आपको बता दें कि कंपनी इसके नए मॉडल को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है.
(गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.)
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी