Car Driving Tips: कार धीमी करने के लिए पहले ब्रेक दबाएं या क्लच दबाएं या फिर दोनों साथ दबाएं? जानें
Car Tips: गाड़ी रोकने के लिए आपको ब्रेक ही दबाना है. ब्रेक का काम ही गाड़ी रोकने का है. इसलिए, अगर आपको गाड़ी धीमी करनी है तो आपको उसके लिए ब्रेक दबाना है.
![Car Driving Tips: कार धीमी करने के लिए पहले ब्रेक दबाएं या क्लच दबाएं या फिर दोनों साथ दबाएं? जानें Car Driving Tips Car break Car clutch Car breaking system best way to slow down car Car Driving Tips: कार धीमी करने के लिए पहले ब्रेक दबाएं या क्लच दबाएं या फिर दोनों साथ दबाएं? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/3a5100ffbcd74ccc122b377dcf840311_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Driving Tips: अगर आप कार चलानी सीखने के शुरुआती दौर में हैं तो बहुत हद तक संभावना है कि आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज जरूर रहते होंगे कि अगर चलती हुई गाड़ी को स्लो करना है यानी गाड़ी की रफ्तार कम करनी है तो आपको पहले ब्रेक दबाना है या क्लच पहले दबाना है या फिर क्लच और ब्रेक दोनों को एक साथ दबाने हैं. यह कन्फ्यूजन ड्राइविंग सीखने के शुरुआती दौर में लगभग-लगभग हर व्यक्ति को होती है.
लेकिन, अगर सही मायने में देखा जाए तो यह कोई कंफ्यूजन की बात नहीं है. इसे समझना बहुत आसान है. गाड़ी रोकने के लिए आपको ब्रेक ही दबाना है. ब्रेक का काम ही गाड़ी रोकने का है. इसलिए, अगर आपको गाड़ी धीमी करनी है तो आपको उसके लिए ब्रेक दबाना है. अब यहां समझने की जरूरत है कि आखिर क्लच का काम कहां से शुरू होता है.
मान लीजिए आपकी गाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है और आपने अब अपनी कार में ब्रेक लगाए, जिसके बाद आपकी गाड़ी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घटकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर आ गई है. अब आप 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर ही गाड़ी चलाना चाहते हैं या वापस उसकी रफ्तार बढ़ाना चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको क्लच की जरूरत होगी.
अगर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर ही गाड़ी चलाना चाहते हैं तो क्लिक दबाकर अपनी कार का गियर छोटा करेंगे. जो 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के हिसाब से फिट हो, वह गियर डालेंगे. इसके लिए आपको क्लच की जरूरत होगी.
वहीं, अगर आप फिर से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाना चाहते हैं तो उस हिसाब से गियर बदलेंगे और गियर बदलने के लिए आपको क्लच की ही जरूरत होती है. इसीलिए, इसे अच्छी तरह से गांठ बांद लें कि अगर आपको चलती हुई कार की रफ्तार कम करनी है, तो आपको सिर्फ ब्रेक ही दबाना होता है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)