How To Drive Car In Hills: आमतौर पर दिल्ली से लोग शिमला, मनाली, मसूरी जैसे हिल स्टेशन्स पर बड़ी संख्या में घूमने जाना पसंद करते हैं. अगर आप भी इन हिल स्टेशंस पर अपनी कार से घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि, पहाड़ों पर कार चलाना कोई आसान काम नहीं है. पहाड़ों पर कार चलाते समय बहुत ही अटेंशन वाली स्थिति में रहने की जरूरत होती है. इन इलाकों में कार चलाते वक्त की गई एक जरा सी गलती भी जान को जोखिम में डाल सकती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी पहाड़ों की यात्रा से पहले जान लें और फॉलो करने की कोशिश करें.


ब्रेक और गियर पर अच्छे से कंट्रोल रखें
जब आप पहाड़ों पर कार चलाते हैं तो गियर और ब्रेक का इस्तेमाल नॉर्मल सड़क की तुलना में ज्यादा होता है. ऐसे में पहाड़ों की यात्रा पर जाते समय कार के गियर और ब्रेक का अच्छा होना जरूरी है. आपको पहाड़ों पर इनका ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ेगा. कोशिश करें कि पहाड़ों पर चढ़ते समय छोटे गियर में कार चलाएं और ब्रेक का पूरा ध्यान रखें. ब्रेक पर आपका पूरा कंट्रोल होना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


पहाड़ों पर ओवरटेक करते समय ज्यादा सावधान रहें
ऊंचाई वाले पहाड़ों पर सड़क काफी छोटी होती हैं. ऐसे में जब आप किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हैं तो हादसा होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में जब तक आप बहुत ज्यादा आश्वस्त न हों कि आप आसानी से ओरवटेक कर सकते हैं, तब तक ओवरटेक न करें. ओवरटेकिंग करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि सामने की ओर से कोई अन्य वाहन न आ रहा हो.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


बर्फीली सड़कों के लिए टायर अच्छे होने चाहिए
जब आप बर्फीली सड़कों पर चलते हैं तो कार के फिसलने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आपके टायर की ग्रिप बहुत अच्छा है तो फिसलने की संभावना को कम किया जा सकता है. इसीलिए बर्फीले पहाड़ों पर जाने से पहले ही अपनी कार के टायर चेक कर लें और अगर वह घिस चुके हैं तो उन्हें बदलवाने के बाद ही पहाड़ों की यात्रा पर जाएं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI