Driving Tips in Hindi: मैदानी इलाकों में पारा लगातार गिर रहा है और लोग कंपकपाती ठंड (Winter) से परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी अगले कुछ दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी और ठंड (Cold) के साथ कोहरा (Fog) भी लोगों को तंग कर सकता है. ठंड में कोहरा वाहन चालकों के लिए एक बड़ी समस्या है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (Visibility) बहुत कम हो जाती है और इससे हादसे होते हैं. अगर आप भी इस मौसम में वाहन लेकर रोड पर उतर रहे हैं, तो आपको बहुत ही सावधान होकर चलना चाहिए. यहां हम बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिन्हें आपको ठंड और कोहरे में ड्राइविंग के दौरान अपनाने चाहिए.


1. स्पीड में न चलें


ठंड में ड्राइविंग (Driving) के दौरान सबसे जरूरी बात यही है कि आप स्पीड (Speed) में न चलें. वाहन को कम ही स्पीड में ड्राइव करें. स्पीड उतनी ही रखें, जिससे अचानक कोई खतरा सामने आने पर आप समय रहते गाड़ी रोक सकें. दरअसल कोहरे की वजह से हमें आगे चलने वाले वाहन दूर से नहीं दिखते. कई बार एकदम नजदीक की विजिबिलिटी भी खराब होती है. ऐसे में स्पीड में चलने पर आपकी गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा सकती है.


2. हेडलाइट्स को रखें लो बीम पर


कोहरे में विजिबिलटी के लिए आपको अपनी कार के हेडलाइट्स को लो बीम (low beam headlights) पर रखना चाहिए. दरअसल कोहरे में अगर लाइट हाई बीम पर रहेगी तो एडजस्टमेंट करते वक्त आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है. इससे आपको दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा कार में फॉग लैंप्स (Fog Lamps) का होना भी जरूरी है.


ये भी पढ़ें : Bike Tips: मोटरसाइकिल पर कहर ढाती ठंड से बचने का सबसे सस्ता जुगाड़, 2 रुपये का भी नहीं है खर्चा


3. सिर्फ ड्राइविंग पर फोकस करें


कोहरे में वाहन चलाने के दौरान अपना पूरा फोकस आपको ड्राइविंग (Driving) पर ही रखना चाहिए. आपको ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहना चाहिए जिससे आपका ध्यान बंटता हो. जैसे ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात, कोई वीडियो (Video) देखना या कार में पीछे बैठे शख्स से पीछे मुड़-मुड़कर बातचीत करना. आपको इनमें से कुछ भी करने से बचना चाहिए.


4. डिफॉगर लगवा लें


कोहरे में ड्राइविंग के दौरान अक्सर शीशे पर धुंध या भाप बैठ जाती है और आपको बाहर कुछ नहीं दिखता है. ऐसे में जरूरी है कि आप शीशे को समय-समय पर साफ करते रहें. इस समस्या के समाधान के लिए डिफॉगर (Defogger) सबसे बेहतर विकल्प है. अगर आपकी कार में ये नहीं है तो फौरन इसे लगवा लें.


5. हैजर्ड लाइट्स के इस्तेमाल से बचें


इस मौसम में ड्राइविंग के दौरान आपको हैजर्ड लाइट (Hazard Headlight) के यूज को लेकर भी अलर्ट रहना चाहिए. इस लाइट्स को तभी यूज करें जब आपको इमरजेंसी (Emergency) में रुकना हो या किसी दूसरी ड्राइवर को अलर्ट करना हो.


ये भी पढ़ें : Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!


6. आगे चलने वाले वाहन से दूरी बनाएं रखें


कोहरे में ड्राइविंग के दौरान आपको अपने से आगे चलने वाले वाहनों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. दरअसल हो सकता है कि कोहरे में उन्हें आगे कुछ खतरा या कोई वाहन खड़ा मिले. अगर वह अचानक ब्रेक लगाएंगे और आप उनके एकदम पीछे होंगे तो टक्कर हो सकती है. इसलिए उचित दूरी बनाकर चलें, ताकि इमरजेंसी में उनके ब्रेक लगाने पर भी आप समय रहते खुद को कंट्रोल कर सकें.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI