Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कार चलाते समय न करें ये 5 गलतियां, वरना लगेगी लम्बी चपत
Mansoon Car Driving Tips : किसी पानी भरे अनजान रास्ते से यात्रा करने से परहेज करें क्योंकि इस स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.
![Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कार चलाते समय न करें ये 5 गलतियां, वरना लगेगी लम्बी चपत Car Driving Tips in the Rainy Season: Follow these 5 Tips to Prevent from trouble yourself in heavy rain Car Driving Tips: बारिश के मौसम में कार चलाते समय न करें ये 5 गलतियां, वरना लगेगी लम्बी चपत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/4d2f99d29f9c9fed23de0abd6affc65c1659964916132456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Driving Tips in the Rainy Season: बारिश का मौसम हमें गर्मी से सुकून तो दिलाया है लेकिन साथ ही कई मुश्किलें भी पैदा हो जाती हैं. इस मौसम में वाहन चलाना भी आसान नहीं होता और गाड़ी चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही विजिबिलिटी कम होने और सड़कों पर फिसलन बढ़ने से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. इस समस्या से बचने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे कार ड्राइविंग टिप्स जिन्हें अपनाकर आप खुद को और अपनी गाड़ी को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
विजिबिलिटी को रखें ठीक
बारिश के दौरान कार की खिड़कियां बंद ही रहती हैं जिससे कार की विंडस्क्रीन धूंधली हो जाती और हमें सामने का दृश्य ठीक से दिखाई नहीं पड़ता. इस समस्या बचने के लिए डिफॉगर और AC का इस्तेमाल करना चाहिए साथ ही वाइपर को भी चालू रखना चाहिए. कार की विंडस्क्रीन को अंदर से नहीं पोंछना चाहिए.
लाइट्स आएंगी काम
आपकी लाइट्स भी इसे मौके पर काफी काम आती हैं. अगर आपकी गाड़ी में डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) है, तो बारिश के दौरान उसका इस्तेमाल करें, जिससे अन्य लोगों को आपकी गाड़ी दूर से ही दिखाई देगी. रात के समय हाईबीम का प्रयोग न करें और सिर्फ अधिक मुश्किल होने पर ही हेजार्ड लाइट्स का इस्तेमाल करें.
गति रखें धीमी
कहीं जल्दी पहुंचने के लिए गाड़ी को कभी भी तेज गति से न चलाएं क्योंकि बारिश के मौसम में सड़क गीली होने की कारण अचानक ब्रेक दबाने पर गाड़ी के तेजी से फिसलने का खतरा बना रहता है. इस लिए हमेशा औसत स्पीड पर ही गाड़ी चलाएं.
जलभराव से बचें
किसी पानी भरे अनजान रास्ते से यात्रा करने से परहेज करें क्योंकि इस स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है और ऐसे रास्ते पर जाने की कोशिश में आपकी गाड़ी बंद होकर खराब भी हो सकती है, ऐसे में किसी अन्य रास्ते का विकल्प चुनना बेहतर होगा.
किसी सुरक्षित स्थान पर रूक जाएं
तेज बारिश के दौरान गाड़ी चलाने से बेहतर होगा कि थोड़ी देर कहीं रुक जाएं. लेकिन इस दौरान आप अपनी गाड़ी को सड़क से किनारे कर के किसी ऐसे स्थान पर खड़ी करें जहां कोई खंभा या पेड़ न हो. फिर कुछ देर बारिश के कम होने का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें :-
Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में इस कंपनी ने OLA को पछाड़ा, बेच डाले इतने स्कूटर्स
Skoda Sales Report of July 2022: जुलाई महीने में Skoda ने किया कमाल, बेच डालीं इतनी ज्यादा कारें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)