Car Driving Tips: रात में अपनाएंगे ये ड्राइविंग टिप्स तो नहीं होगा एक्सीडेंट, पढ़ें पूरी खबर
Car Driving Tips in Night: रात में ड्राइविंग के समय जब भी आप सामने वाले वाहन की तेज हैडलाइट की रोशनी से दिक्कत महसूस करें तो डिपर को ऑन कर दें, जिससे सामने वाले वाहन चालक को संकेत मिल जाएगा.
Car High Beam Headlights: वैसे तो ड्राइविंग करना काफी मुश्किल भरा काम होता है, लेकिन यह रात के समय और भी कठिन हो जाता है. क्योंकि रात के समय सामने से आ रही तेज रोशनी गाड़ी चलाने में दिक्कतें उत्पन्न करती है. रात के समय आंखों में तेज रोशनी पड़ने के कारण सामने ठीक से दिखाई नहीं देता है और एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है.
बहुत सारे लोग गाड़ी चलाने के दौरान हाई बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सामने वाले वाहन चालक को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप रात के समय भी हाई बीम लाइट से बचकर आराम से ड्राइविंग कर सकते हैं.
इन सड़कों पर होती है यह समस्या
हाई बीम लाइट की वजह से अधिकतर वाहन चालकों को समस्या सिंगल लेन वाली सड़कों पर होती है, क्योंकि यहां एक ही लेन पर दोनों ओर से वाहन आते जाते हैं. डबल लेन और हाईवेज पर ऐसी समस्या बहुत ही कम देखने को मिलती है.
डीपर का करें उपयोग
इस समय सभी गाड़ियों में डीपर दिया जाने लगा है. यह एक ऐसा फीचर होता है, जो सामने से आ रहे वाहनों इशारा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रात में ड्राइविंग के समय जब भी आप सामने वाले वाहन की तेज हैडलाइट की रोशनी से दिक्कत महसूस करें तो डिपर को ऑन कर दें, जिससे सामने वाले वाहन चालक को संकेत मिल जाएगा कि हैडलाइट को लो बीम में करना है.
न करें गलत लेन का प्रयोग
रात हो या दिन कभी भी गलत लेन पर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है और आपका चालान भी कट सकता है. इसलिए गलत लेन में कभी भी अपनी गाड़ी न चलाएं.
यह भी पढ़ें-