Car Driving Tips: कार चलाना सीख रहे लोगों के लिए यह ट्रिक आसान कर देगी सारी मुश्किलें, पढ़ें डिटेल में
अगर आप भी कार चलाना सीख रहें हैं तो इन टिप्स को अपनाकर अपनी मुश्किलों को थोड़ा आसान कार सकते हैं, पढ़ें पूरी खबर-
Car Clutch and Brake Confusion: गाड़ी चालाना सीखना कोई बहुत आसान काम नहीं होता है, क्योंकि इसमें बहुत से लोगों को क्लच और ब्रेक के इस्तेमाल को लेकर कन्फ्यूजन हो जाता है. जैसे अक्सर गाड़ी चलाना सीख रहे लोग गाड़ी की स्पीड कम करते समय यह नहीं समझ पाते हैं कि उन्हें ब्रेक दबाना है या क्लच या फिर दोनों ही दबाना है, और यह कंफ्यूजन लंबे समय तक बरकरार भी रहता है. यदि आप भी अभी गाड़ी चलाना सीख रहे हैं और आप नहीं चाहते कि आपके साथ भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो, तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को ज़रूर फॉलो करें.
यह है सही तरीका
गाड़ी की स्पीड को कम करने या उसे रोकने के लिए एक ही तरीके का इस्तेमाल किया जाता है और वो है ब्रेक दबाना. इस प्रक्रिया में क्लच की कोई भूमिका नहीं होती है. यानी गाड़ी को धीमा करने या रोकने के लिए आपको सिर्फ ब्रेक का ही इस्तेमाल करना है, क्लच का नहीं.
ये होता है क्लच का काम
दरअसल, क्लच को केवल गाड़ी के गियर शिफ्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जैसे आपने चलती गाड़ी में ब्रेक लगाकर रफ्तार को कम कर दिया. अब यदि यह रफ्तार थोड़ी सी कम हुई हो तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है लेकिन यदि यह रफ्तार बहुत कम हो गई है और कुछ समय बाद आपको स्पीड बढ़ाना है तो आपको क्लच दबाकर गियर बदलना होगा जिससे आप फिर से अपनी पुरानी रफ्तार वापस पा सकें.
यानी जब भी आप चलती गाड़ी में गियर बदलना चाहते हैं तभी आपको क्लच का इस्तेमाल करना है. स्पीड में थोड़े बहुत बदलाव के लिए क्लच के उपयोग की जरुरत नहीं होती है. स्पीड को कम करने या गाड़ी को रोकने के लिए सिर्फ ब्रेक का ही इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी पढ़ें :-