Filters in Car: कार के बारे में ये छोटी सी जानकारी, आपका बड़ा नुकसान होने से बचा लेगी
Car Filters: कार में मौजूद ये पार्ट इंजन में साफ़ हवा पहुंचाने का काम करता है. हवा में धुल मिटटी के कण होते हैं. जो आपकी कार के इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Types of filters in car: जब कोई कार लेने का प्लान बनाता है या कार लेने जाता है, तो कार की ऊपरी डिज़ाइन और कार में क्या-क्या फीचर मौजूद हैं. इन सब चीजों के बारे में पता करता है. जबकि इंजन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी भी जरूरी है, ताकि जरूरत पड़ने पर आप भी एअर फ़िल्टर या इंजन फ़िल्टर जैसे पार्ट्स निकालकर साफ़ कर सकें. ये बहुत आसान है. इसीलिए हम आपको इससे जुडी सामान्य जानकारी देने जा रहे हैं.
एअर फ़िल्टर
कार में मौजूद ये पार्ट, इंजन में साफ़ हवा पहुंचाने का काम करता है. हवा में धुल मिटटी के कण होते हैं. जो आपकी कार के इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. आमतौर पर कार सर्विसिंग के समय ही इसे बदला जाता है. फिर भी इन्हे बीच-बीच में चेक करते रहना चाहिए.
आयल फ़िल्टर
इसके नाम से ही पता चल जाता है कि, इसका प्रयोग आयल फ़िल्टर के लिए होता होगा और ये सही भी है. चूंकि इंजन के लिए आयल जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी इंजन के अंदर मौजूद आयल का साफ़ होना भी है. ऐसा न होने पर इंजन में खराबी आ सकती है और आपको बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
एसी फ़िल्टर
ये फ़िल्टर कार के केबिन के अंदर होता है और गर्मी लगने पर आपको साफ़ हवा देने काम करता है. इसलिए इसे केबिन फ़िल्टर या एसी फ़िल्टर भी कहते हैं. ये फ़िल्टर एसी ऑन या ऑफ दोनों ही स्थिति में केबिन में पहुंच रही हवा को साफ़ करता रहता है.
हो सकते हैं ये नुकसान
अगर आपका आना-जाना ऐसे रास्तों से होता जहा धूल मिटटी ज्यादा रहती है, तो फ़िल्टर जल्दी ही ख़राब हो सकता है. जिससे इंजन पूरी ताकत से रेस्पोंस देना बंद कर देगा. इसके अलावा एअर फ़िल्टर जाम होने की स्थिति में इंजन फ्यूल की खपत ज्यादा करने लगता है, जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें-