Engine Overheating Problem: लंबे सफर के दौरान बहुत देर तक लगातार कार ड्राइव करने पर अक्सर इंजन बहुत गर्म हो जाता है. इसको आप बोनट से निकलने वाले धुएं से पहचान सकते हैं. यदि आपकी गाड़ी में भी ऐसी समस्या होती है तो यह आपके इंजन के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. इससे कार में आग भी लग सकती है, जिससे आपकी जान को खतरा भी हो सकता है और यहां तक की गाड़ी का इंजन भी सीज हो सकता है. आपको मोटा खर्चा करना पड़ सकता है लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है. तो जानिए क्या हैं ये तरीके जिन्हें फॉलो करके आप गाड़ी के इंजन के साथ ही खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
इंजन ओवरहीट हो जाए तो करें यह काम
यदि आप डैशबोर्ड के इंजन हीटिंग लाइट पर ध्यान देना भूल गए और आपकी कार का इंजन ओवरहीट हो चुका है तो सबसे पहले गाड़ी के हीटर को ऑन करें, हीटर केबिन का तापमान तो बढ़ाएगा मगर साथ ही साथ इंजन की गर्मी को भी कम करने का काम करेगा क्योंकि यह इंजन के हीट को बाहर खींचता है, जिससे इंजन का तापमान कम होने लगता है, और कूलिंग सिस्टम को भी कम काम करना पड़ता है.
यह उपाय नहीं ओवरहीट होने देगा इंजन
यदि आपकी गाड़ी में इंजन ओवरहीटिंग की समस्या बार बार होती है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप कूलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सिस्टम गाड़ी के इंजन के साथ आसानी से फिक्स किया जा सकता है. साथ ही अब सभी कारों में यह फीचर पहले से ही मिलता है. इसके लिए कार में दिए गए कूलेंट को नियमित रूप से चेक करके ओवरहीटिंग की दिक्कत से बचा जा सकता है. यह एक लिक्विड होता है जो इंजन के टेंपरेचर को मेंटेन रखता है. जब इसका लेवल न्यूनतम निशान से कम हो जाता है तब इंजन में ऐसी समस्या आती है. साथ ही कम कूलेंट का होना इसके लीक होने का भी संकेत देता है.
यह भी पढ़ें :-
Five Door Mahindra Thar: बेहद आकर्षक और शानदार लुक के साथ आने वाली है फाइव डोर महिंद्रा थार, टेस्टिंग के दौरान हुए स्पॉट
Scorpio Classic S vs S11: सिर्फ इतने से फीचर्स के लिए महिंद्रा ले रही है 3.5 लाख रुपए ज्यादा, स्कॉर्पियो क्लासिक S और S11 वैरिएंट में बस ये है अंतर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI