Real Use of Sunroof: नए जमाने की कारों में कंपनियां ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फीचर्स देने में लगी हुई हैं, जिनमें गाड़ियों में मिलने वाला सनरूफ बहुत ही कॉमन फीचर हो गया है. ये फीचर गाड़ी के अपने एक विशेष फायदे के साथ ही गाड़ी के लुक को भी बेहद आकर्षक बना देता है. मॉडर्न कारों में फीचर्स की एक लंबी लिस्ट मिलती है. लेकिन सनरूफ को गाड़ियों में क्यों दिया जाता है इसका सही जवाब बहुत कम ही लोगों को पता होता है. सनरूफ को आपकी गाड़ी में एक खास सुविधा के लिए दिया जाता है न कि ड्राईविंग ले दौरान इसमें से बाहर निकलने के लिए. चलती गाड़ी में इससे बाहर निकलना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. तो चलिए जानते हैं क्यों गाड़ियों में दिया जाता है सनरूफ.
क्या है सनरूफ के फायदे?
सनरूफ को आपकी गाड़ी में नैचुरल लाइट देने के लिए दिया जाता है, यह गाड़ी के अंदर एक अलग ही आनंद देता है. इसका एक और फायदा यह है कि जब भी गाड़ी कड़ी धूप में खड़ी होती है तो इसका केबिन काफी गर्म हो जाता है, सनरूफ को खोलकर इस गर्मी को बहुत जल्दी बाहर निकाला जा सकता है. साथ ही जब आप सनरूफ खोलकर सफर करते हैं तो आपको एक खुले कमरे में बैठे होने का अहसास होता है जो सफर में होने वाले थकान को कम करता है. साथ ही यह गाड़ी के लुक को भी काफी स्टाइलिश बना देता है.
ये गलती पड़ सकती है भारी
अक्सर सड़क पर चलती गाड़ियों में बच्चों से लेकर बड़ों तक लोग सनरूफ से बाहर निकले हुए देखे जा सकते हैं. लेकिन ऐसी गलती करना बहुत भारी पड़ सकता है. चलती गाड़ी में अगर इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ जाए तो बाहर निकले व्यक्ति को गंभीर चोट लग सकती है और बच्चों की स्थित में ज्यादा तेज झटका लगने से गाड़ी से बाहर निकल जाने का भी खतरा रहता है.
Hyundai Verna: तीन इंजन विकल्प के साथ अगले साल लॉन्च हो सकती न्यू जेनरेशन वरना
Mahindra XUV 300: लॉन्च से पहले ही लीक हुई महिंद्रा एक्सयूवी 300 की ये बड़ी जानकारियां, पढ़ें पूरी खबर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI