Shark Fin Antenna: कार कंपनियां गाड़ियों को आधुनिक बनाने के लिए ढेर सारे अलग अलग सेंसर्स का इस्तेमाल करती हैं और ये सेंसर्स बाहर से अंदर तक सभी जगहों पर मौजूद होते हैं. हमारी गाड़ियों के अंदर बहुत सी सुविधाएं ऐसी भी होती हैं जो इन सेंसर्स के बिना संभव नहीं है और इनमें से कुछ के बारे में तो काफी सारे लोग जानते ही नहीं हैं. इन्हीं सेंसर्स में से एक है शार्क फिन एंटीना (Shark Fin Antenna), जो गाड़ियों की छत पर लगा होता है. अब यह एंटीना लगभग सभी गाड़ियों में मिलने लगा है. काफी लोग समझते हैं कि इसे गाड़ी स्टाइलिश लुक देने के लिए बनाया गया जाता है, लेकिन एक और बहुत जबर्दस्त काम भी करता है. अगर आप भी इसके असली काम के बारे में नहीं जानते हैं हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर गाड़ी के लिए क्यों जरूरी है.
क्यों दिया जाता है शार्क फिन एंटेना?
बहुत सारी गाड़ियों में उसके रूफ के ऊपर मछली के पंख के आकार का एक छोटा सा पार्ट लगा होता है. यह डिजाइन के लिए नहीं दिया जाता है बल्कि यह एक एंटीना होता है जो चलती हुए कार में सिग्नल को बेहतर बनाने का काम करता है, जिससे गाड़ी के अंदर भी मोबाइल में फुल सिग्नल मिलता है और एफएम/ रेडियो भी बहुत अच्छे से काम करता है.
क्यों होता है शार्क फिन जैसा आकार?
इसे शार्क फिन आकार में इसलिए रखा जाता है ताकि यह गाड़ी के लुक को खराब न करे साथ ही इसकी एक वजह और भी है कि इसका स्लीक और एयरोडायनामिक डिजाइन इसे तेज गति से गाड़ी के चलने पर हवा के तेज झोंके से टूटने से बचाता है. साथ ही इसमें IP67 की रेटिंग भी मिलती है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है.
यह भी पढ़ें:-
Car Tips: फ्यूल भरवाते समय रहें सावधान, कहीं पेट्रोल और डीजल के कंफ्यूजन में न हो जाए बड़ा नुकसान
Mahindra Zor Grand: बाजार में आया महिंद्रा का नया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कार्गो, कम कीमत में मिलती है दमदार रेंज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI