Car Insurance: दावा न करने पर भी आपका फायदा करा सकता है गाड़ी का इंश्योरेंस, जानें नियम
यदि आप गाड़ी के बीमा पॉलिसी पर उसकी अवधि के दौरान एक बार भी क्लेम नहीं करते हैं तो बीमा कंपनी आपको एक खास लाभ देती है.
No Claim Bonus: अक्सर लोग जितना अपनी गाड़ी का ख्याल रखते हैं उतना उसके इंश्योरेंस का ध्यान नहीं रखते. बहुत सारे लोग तो इसे एक फालतू खर्च समझते हैं और कई लोग सिर्फ़ ट्रैफिक चालान के डर से अपनी गाड़ी का बीमा करवाते हैं. लेकिन काफी लोगों को इसका एक बढ़िया फायदा पता ही नहीं होता है.
जी हां! गाड़ी का इंश्योरेंस कराने से पर आपको दुर्घटना होने पर आर्थिक लाभ तो मिलता ही है साथ ही यदि आप इंश्योरेंस के लिए कोई क्लेम नहीं करते तो उसके भी लिए भी आपको नो क्लेम बोनस का फायदा मिलता है. तो चलिए जानते हैं क्या है नो क्लेम बोनस और कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है.
कैसे काम करता है नो क्लेम बोनस
NCB यानी गाड़ी के इंश्योरेंस पर No Claim बोनस का लाभ गाड़ी के ओनर को तब ही मिलता है जब इसकी अवधि के दौरान वाहन मालिक द्वारा कभी कोई दावा न पेश किया गया हो. इसे इंश्योरेंस पर मिलने वाला एक तरह का डिस्काउंट भी समझा जा सकता है. मतलब यदि आप गाड़ी के बीमा पॉलिसी पर उसकी अवधि के दौरान एक बार भी क्लेम नहीं करते हैं तो बीमा कंपनी आपको यह लाभ देती है.
कितना मिलता है NCB?
नो क्लेम बोनस की राशि बीमे की अवधि के अनुसार निर्धारित की जाती है. यह न्यूनतम 20% और अधिकतम 50% तक होती है. जिसका मतलब जितने अधिक समय तक बीमे को क्लेम नहीं किया जाता यह राशि उतनी ही बढ़ती जाती है. जैसे यदि पहले साल में इंश्योरेंस को क्लेम नहीं किया गया तो उसपर 20% का बोनस, दूसरे साल क्लेम न करने पर 20% का बोनस, तीसरे साल क्लेम न करने पर यह बढ़कर 25%, चौथे साल क्लेम न करने पर 35%, पांचवें साल 45% और छठे साल 50% तक नो क्लेम बोनस मिलता है.
कैसे मिलेगा फायदा?
इस बोनस का लाभ लेने के गाड़ी मालिक को बीमाकर्ता को बीते साल की कार बीमा पॉलिसी की डिटेल देने के साथ ही आरटीओ फॉर्म 29 को भरना होता है, जिसकी कॉपी बीमाकर्ता कंपनी के पास जमा करने पर कार मालिक को NCB का प्रमाण पत्र दिया जाता है. इसके अलावा यदि आप कोई दूसरी गाड़ी खरीदते हैं तो उसके बीमा प्रीमियम पर भी इस सर्टिफिकेट से कुछ छूट प्राप्त की जा सकती है.
यह भी पढ़ें :-