Car Insurance: देश भर में बारिश का मौसम चल रहा है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है. जिन इलाकों में बारिश की मात्रा ज्यादा है वहां लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. घरों से लेकर कारों तक में पानी भरा है. इससे लोगों को लाखों की चपत लगती दिख रही है, लेकिन अगर आपने अपनी कार का इंश्योरेंस ले रखा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इंशोरेंस के जरिये क्लेम लेकर इसकी भरपाई कर सकते हैं.
पॉलिसी लेते समय ध्यान रखें
- जब आप पॉलिसी लें तो इस तरह की अचानक होने वाली प्राकृतिक आपदाओं का ध्यान रखें, नहीं तो अगर आपको ऐसी किसी प्राकृतिक आपदा में कार ख़राब होने पर क्लेम नहीं मिलेगा और नुकसान की भरपाई आपको अपनी जेब से करनी होगी.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि आपकी पॉलिसी में प्राकृतिक आपदा के नुकसान को कवर किया गया हो.
- बाढ़, भारी बारिश, भूकंप, लैंड स्लाइड जैसी घटनाओं को प्राकृतिक आपदा में होने वाले नुकसान को कवर करने का पॉलिसी में प्रावधान होना चाहिए.
- यदि आपकी कार पानी में डूब गई हो तो सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी को सूचना दें.
- कार को ASC के टो-ट्रक से ही वहां से उठवाकर ले जाएं और मौके पर इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट के वहां मौजूद न होने पर वीडियोग्राफी कर लें.
- आपके पास कार के सभी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
- आपकी कार ASC पहुंचते ही क्लेम की कार्रवाई शुरू करें और कार में हुए नुकसान का एस्टीमेंट तैयार कराकर इंश्योरेंस क्लेम के साथ लगा दें.
पानी में कार बंद होने पर ये टिप्स फॉलो करें
- मौसम को देखते हुए आपकी कोशिश ये होनी चाहिए की जहा पानी भरा देखे वहां से कार न निकालें. लेकिन अगर कोई और रास्ता ही नहीं है तो 1-2 गियर में धीरे से कार को आगे बढ़ाएं, ध्यान रखें एक्सीलेरेटर से पैर नहीं हटना चाहिए नहीं तो पानी साइलेंसर के जरिये कार के इंजन में चला जाएगा.
- अगर इंजन में पानी चला जाए और कार बंद हो जाए तो सबसे पहले कार को निकलवाने का इंतजाम करे. कार के अगले हिस्से को ऊंचाई पर रखकर खड़ा करें और कुछ देर खड़ा रहने दें ताकि साइलेंसर से इंजन का पानी बहार निकल आए.
- इसके साथ-साथ कार का एअर-फ़िल्टर भी देख लें कहीं पानी वहां तक न पहुंच गया हो, पानी पहुंचने पर फ़िल्टर गीला हो जाएगा. ऐसा होने पर आप उसे निकालकर सूखे कपड़े से साफ़ करें और उसे सुखाएं.
- 2-3 घंटे तक कार को ऐसे ही खड़ा रखने के बाद सेल्फ लेकर देखें. अगर कार चालू न हो तो मैकेनिक का इंतजाम करें या कार को खींच कर सर्विस सेंटर ले जाएं.
- अगर कार चालू हो जाएतो उसे कुछ समय के लिए चालू ही रहने दें. कुछ देर तक इससे सफ़ेद धुंआ निकलेगा बाद में धीरे-धीरे नार्मल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Land Rover Defender: ये कार है दमदार, तभी तो इस कार के दीवाने हैं 'मुंबई के कलाकार'
Road Safety: कार से नाप देते हैं सैकड़ों किलोमीटर की सड़क, तो करना पड़ सकता है इस प्रॉब्लम का सामना
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI