Car Insurance लेते समय इन दो बातों का जरूर रखें ख्याल, वरना झेलना पड़ सकता है घाटा
यातायात नियमों के अनुसा, कारों के लिए इंश्योरेंस जरूरी है. कार मालिक अपनी इच्छानुसार कोई भी कार इंश्योरेंस का टाइप चुन सकते हैं.
यातायात नियमों के अनुसा, कारों के लिए इंश्योरेंस जरूरी है. हालांकि, जीरो डिप्रेशिएशन वाला कार इंश्योरेंस कराएं या कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस कराएं, या फिर थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कराएं, इसकी छूट कार मालिक को दी गई है. कार मालिक अपनी इच्छानुसार कोई भी कार इंश्योरेंस का टाइप चुन सकता है और अपनी कार को इंश्योर्ड कर सकता है. लेकिन, यहां यह बहुत जरूरी हो जाता है कि जब आप कार इंश्योरेंस खरीदें तो आपको कुछ बेसिक टिप्स के बारे में पता होना चाहिए, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अच्छा और बेहतर कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. कार इंश्योरेंस खरीदने में गलती की तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. चलिए, ऐसे में आपको दो टिप्स बताते हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए.
बीमा पॉलिसी की तुलना करें
बाजार में बीमा की तमाम कंपनियां हैं, जो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करती हैं. यह इंश्योरेंस पॉलिसी अलग-अलग होती हैं. इसलिए, जब भी आप किसी कंपनी से कोई कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद रहें हो तो भुगतान करने से पहले उसके बारे में पूरी और अच्छी तरह से जानकारी ले लें. इसके साथ ही, उस बीमा पॉलिसी की अन्य बीमा कंपनियों की पॉलिसी के साथ भी तुलना कर लें. इससे आप कोई भी खराब या बेकार पॉलिसी लेने से बच सकते हैं.
इंश्योरेंस कवर की तुलना जरूर करें
जब आप बीमा पॉलिसी की तुलना अन्य बीमा पॉलिसी इसके साथ कर रहे हों तो सबसे ज्यादा ध्यान से यह देखें कि आपकी बीमा पॉलिसी में ऐसा क्या नहीं है जो अन्य बीमा पॉलिसी में कवर किया जा रहा है. अगर कोई जरूरी चीज आपकी बीमा पॉलिसी में छूट रही हो तो इस चीज पर फोकस रखें और वह बीमा पॉलिसी लें, जिसमें आपकी जरूरत की सारी चीजें कवर हो रही हों. इससे आपको अच्छी बीमा पॉलिसी चुनने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत