Skoda Kodiaq Facelift Price, Specifications, Features: दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अपना कोडिएक फेसलिफ्ट मॉडल (Skoda Kodiaq Facelift) लॉन्च किया किया है. कंपनी ने इसके बेस ट्रिम की कीमत (Skoda Kodiaq Facelift Price) 34.99 लाख रुपये से रखी है. जो टॉप ट्रिम के लिए 37.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. लॉन्च के अलावा कंपनी ने प्रीमियम एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
इसकी डिलीवरी भी आने वाले कुछ दिनों में जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि यह इस एसयूवी का कमबैक है, इसे करीब दो साल पहले बीएस 6 मानदंडों के कारण बाहर कर दिया गया था लेकिन अब कंपनी ने इसे फिर से बाजार में लॉन्च किया है. कोडिएक फेसलिफ्ट इस साल भारत में स्कोडा का पहला लॉन्च है. 2022 स्कोडा कोडिएक कई अपडेट के साथ आई है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
स्पेसिफिकेशन्स
कोडिएक फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 190PS पावर और 320Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. SUV के सभी वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड है. यह SUV काफी ताकतवर है.
फीचर्स
कोडिएक फेसलिफ्ट आउटगोइंग मॉडल में कई नए फीचर्स हैं. इसमें डायनमिक चेसिस कंट्रोल दिया गया है. इसमें हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग पैड और एक 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम (प्री-फेसलिफ्ट एसयूवी पर 10-स्पीकर के मुकाबले) जैसे शानदार फीचर्स भी हैं, जो इस SUV को खास बनाते हैं.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
9 एयरबैग के साछ बढ़ी हुई सुरक्षा
SUV को 9 एयरबैग के साथ पेश किया गया है. यह इसे सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा कार के इंटीरियर में आपको 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI