Car Loan: लोन पर लेना चाहते हैं कार, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, ताकि बाद में पछताना न पड़े
Car Loan Tips: लोन लेने से पहले उसे कितने समय में वापस करना है इस बात को पहले ही अच्छे से सोच समझकर तय कर लेना चाहिए. लंबे समय के लोन के लिए अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है
![Car Loan: लोन पर लेना चाहते हैं कार, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, ताकि बाद में पछताना न पड़े Car Loan Know these important things before applying for a Car Loan Car Loan: लोन पर लेना चाहते हैं कार, तो पहले जान लें ये जरूरी बातें, ताकि बाद में पछताना न पड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/3621f0defdec708bff629d92f1e4f5d81662720053725456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Car Loan Tips: यदि आप नई कार खरीदने वाले हैं और उसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. नहीं तो हो सकता है कि आखिरी मौके पर लोन प्रदाता कंपनी आपको लोन देने से मना कर दे. ऐसी स्थिति में फिर आपके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा. इसलिए कुछ बातों को ध्यान से समझ लेना बेहद जरूरी है.
सिबिल स्कोर और रीपेमेंट कैपेबिलिटी
जब भी कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेने जाता है तो बैंक सबसे पहले उसका सीबिल स्कोर (CIBIL Score) और रीपेमेंट कैपेबिलिटी (Repayment Capability) की जांच करता है. रीपेमेंट कैपेबिलिटी का यह अर्थ है क्या लोन लेने वाला शख्स रकम लौटाने में सक्षम है या नहीं. ये दोनों चीजें बैंक के मानकों के अनुरूप पाए जाने पर लोन की प्रक्रिया अगर बढ़ाई जाती है.
लोन की अवधि और ईएमआई
लोन लेने से पहले उसे कितने समय में वापस करना है इस बात को पहले ही अच्छे से सोच समझकर तय कर लेना चाहिए. लंबे समय के लोन के लिए अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है, इसलिए ब्याज और लोन की अवधि को अच्छे से समझकर ही अप्लाई करना चाहिए. साथ ही ईएमआई भी अपनी क्षमता के अनुसार ही तय करनी चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि बाद में लोन चुकाने में दिक्कत होने लगे. इस सभी चीजों को ठीक तरह से समझकर ही सही लोन के विकल्प का चुनाव करना चाहिए.
ये कागजात रखें तैयार
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपने पास कुछ डॉक्युमेंट्स को जरूर तैयार करके रख लें. यदि आपको प्रतिमाह सैलरी मिलती है तो पिछले तीन माह की सैलरी स्लिप और इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी आपको अपने पास रखनी चाहिए, यदि कोई बिजनेस करते हैं तो अपने साथ पिछले तीन साल का चार्टर्ड अकाउंटेंट से सर्टिफायड बैलेंस शीट जैसे डॉक्युमेंट्स रखें. लोन के लिए इन कागजों को जमा करने से पहले इन सब कि एक कॉपी अपने पास जरूर रखें.
यह भी पढ़ें :-
लॉन्च हो गई Toyota की Urban Cruiser HyRyder, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
Challan Rules: वाहन चलाते हैं तो जरूर पढ़ लें ट्रैफिक चालान के ये नियम, नहीं होगा तगड़ा नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)