Car Loan: आजकल हर व्यक्ति नई गाड़ी खरीदना चाहता है. लेकिन बहुत सारे लोग कम बजट के कारण इन्हें नहीं खरीद पाते हैं. हालंकि काफी सारे लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए बैंक से लोन भी लेते हैं, लेकिन इसमें भी कुछ दिक्कतें होती हैं. यदि आप भी लोन पर गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले लोन से जुड़ी सभी छिपी हुई बातों को जन लेना ज़रूरी है, कहीं ऐसा न हो कि बाद में आपको पछताना पड़े. इसलिए लोन लेने से पहले यहां बताए जा रहे कुछ जरूरी बातों को ध्यान से समझ लें. 


सिबिल स्कोर


जब कभी भी कार लोन के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक जाएंगे तो बैंक सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर की जांच करेगा. यदि आपका सिबिल स्कोर बैंक द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूरा करता है तो आपको बहुत आसानी से लोन मिल सकता है. वहीं यदि आपका सिबिल स्कोर कम रहता है तो बैंक द्वारा आपको लोन देने से इंकार भी किया जा सकता है.


रीपेमेंट कैपेबिलिटी


लोन देने से पहले बैंक को यह जानकारी चाहिए होती है आपकी रीपेमेंट क्षमता कितनी है. इसीलिए बैंक किसी भी पर्सन को लोन देने के पहले बैंक सिबिल स्कोर और रीपेमेंट कैपेबिलिटी की ही जांच करता है. इसके बाद ही बाकी की प्रक्रिया शुरू होती है. रिपेमेंट कैपेबिलिटी को यदि सरल शब्दों में समझे तो बैंक यह जानना चाहता है कि आप बैंक से लिए गए लोन को वापस करने की कितनी क्षमता रखते हैं.


लोन का समय और किस्तें 


गाड़ी के लिए लोन लेते वक्त एक बात का जरूर ख्याल रखें कि आप कितने रुपए की ईएमआई हर महीने चुकाने में सक्षम हैं और लोन की अवधि कितने समय तक के लिए रखना आपके ठीक रहेगा. ध्यान रहे आप अपनी क्षमता के अनुसार ईएमआई निर्धारित करवाएं, जिससे बाद बाद में आपको ईएमआई की राशि चुकाने में दिक्कत न आए. यदि आप इन बेसिक टिप्स को अपना लेते हैं तो आपको कार के लोन के लिए किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें :-


Best selling Scooter in July 2022: बिक्री के मामले ये स्कूटर है सबसे आगे, इतनी बिक्री तो बाइक्स की भी नहीं होती 


Car Tips: यदि पाना चाहते हैं गाड़ी से शानदार माइलेज तो टायर्स में रखें हमेशा सही एयर, एक्सीडेंट का भी टलेगा खतरा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI