Car Tips: आमतौर पर हर कार में आती हैं ये 5 बड़ी दिक्कतें, जानें सॉल्यूशन
Car Maintenance Tips: आज हम आपको ऐसी पांच बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको गाड़ी से यात्रा करने के दौरान होने वाली समस्या से तो बचाएंगी ही, साथ ही दुर्घटनाओं से भी दूर रखेंगी.
How To Maintain Car: कई बार ऐसा होता है जब हमारी बेहतरीन दिखने वाली कार अचानक खराब हो जाती है और हमें उसका सटीक कारण नहीं पता चल पाता है. ऐसे में हमारी यात्रा तो प्रभावित होती ही है और इसके अलावा यह कभी-कभी बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी गाड़ी में जरूर चेक करना चाहिए और अगर वह ठीक नहीं हैं तो उसे फौरन सही करवा लें.
ब्रेक की गड़बड़ी
ब्रेक की खराबी अक्सर दुर्घटना का कारण होता है. अगर ब्रेक मारते वक्त गाड़ी में से हमेशा आवाज आती है, तो समझिए कि उसमें कुछ दिक्कत है. गीला ब्रेक कभी-कभी ज्यादा आवाज का कारण बनता है और यदि ऐसा है, तो पानी सूखते ही इस आवाज को चला जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो उसमें कुछ खराबी हो सकती है. हो सकता है कि ये खराब हो चुके हो, ऐसी स्थिति में ब्रेक पैड/ब्रेक शूज को बदल दें.
डेड बैटरी से होती है परेशानी
यदि जरूरी हो तो बैटरी की जांच करें और बदलें या चार्जिंग सिस्टम को जम्पस्टार्ट करने या चेक करने की कोशिश करें. डेड बैटरी की वजह से आपकी दिन भर की यात्रा प्रभावित हो सकती है, इसलिए आपको अपने गाड़ी की बैटरी पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
क्लच पेडल का रखें ध्यान
जब भी आपको लगे कि आपको क्लच पेडल पर ज्यादा दबाव डालना पड़ रहा है, तो आपको चेक करना चाहिए कि क्या पेडल नीचे किसी चीज से फंस रहा है. पेडल के केबल को चेक करें या क्लच को एडजस्ट करें. अगर यह काम आप खुद नहीं कर सकते तो मैकेनिक को दिखाएं.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
गरम इंजन से कैसे पाएं छुटकारा
अगर आपकी कार का तापमान अचानक बढ़ना शुरू हो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है. गरम इंजन के लिए हुड खोलें और कूलिंग लेवल और रेडिएटर को चेक करें. इसके अलावा, पानी पंपों और खराब थर्मोस्टैट्स की तलाश करें तथा किसी कमी को फिक्स करें.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
स्टीयरिंग का रखें विशेष ध्यान
पावर स्टीयरिंग के साथ आने वाली कारें आसान स्टीयरिंग और मूवमेंट की सुविधा देती हैं. अगर आपके कार का व्हील नॉन-रिस्पोंसिव हो जाता है, तो इससे दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में स्टीयरिंग फ्लुइड को रिफिल करवाना जरूरी हो जाता है.