Car Care Tips: प्रत्येक वाहन में उसकी बैटरी बेहद जरूरी पार्ट होता है. बिना बैटरी के किसी गाड़ी को स्टार्ट नहीं किया जा सकता, इसलिए गाड़ी की बैटरी का खास ख्याल रखा जाना बहुत जरूरी है. साधारणतः किसी भी गाड़ी की बैटरी 5 से 10 साल तक आराम से चल जाती है, लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी की बैटरी के जल्दी खराब होने से परेशान हैं तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरुर फॉलो करें जिससे आपकी गाड़ी की बैट्री कई सालों तक बिना किसी परेशानी के चलती रहे. 


ब्रांडेड बैटरी का ही करें इस्तेमाल


अपने वाहन में हमेशा अच्छी कंपनी की बैटरी का ही प्रयोग करना चाहिए. इनकी लाइफ तो बढ़िया होती ही है साथ ही जल्दी खराब होने पर इनपर रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाती है. बाजार में बहुत सारे ब्रांड्स हर गाड़ी के मॉडल के लिए अलग अलग बैटरियों को पेश करते हैं.  


प्रतिदिन स्टार्ट करें वाहन 


अपनी गाड़ी हर रोज कम से कम एक बार स्टार्ट करना बहुत जरूरी है, क्योंकि अधिकतर गाड़ियों की बैटरी लेड एसिड पर आधारित होती हैं जो अपने आप ही डिस्चार्ज होती रहती हैं, जो बैटरी के लाइफ पर बुरा असर डालती है. इसलिए गाड़ी को प्रतिदिन स्टार्ट करना चाहिए जिससे इंजन गर्म हो और बैटरी भी चार्ज हो सके.  


ठीक से कसें बैटरी के टर्मिनल 


बैटरी के टर्मिनल्स पर लगाए जाने वाले तारों को ठीक से टाईट करना आवश्यक है, क्योंकि कनेक्शन के लूज होने से बैटरी में स्पार्किंग होती रहती है जिससे बैटरी का बहुत सा पॉवर लॉस हो जाता है और बैटरी की लाइफ कम होने लगती है. कनेक्शन को टाइट करने के लिए बैटरी क्लैंप का इस्तेमाल करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है.


कम करें AC का इस्तेमाल


चलती गाड़ी में एसी चलाने से इसके बैटरी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन खड़ी कार में एसी चलाना कार की बैटरी के लिए बहुत नुकसानदेह होता है क्योंकि इस वक्त एसी बैट्री से ही पूरी पॉवर लेता है. जबकि कार की बैट्री को हमेशा लगभग फुल चार्ज हो रखना चाहिए. खड़ी गाड़ी ने AC चलाने से तेजी से बैट्री डाउन होती है. इसलिए जब भी गाड़ी को रोकें तो AC जरूर ऑफ कर दे.


यह भी पढ़ें :-


Self Driving Cars: अगर दुर्घटना करेगी सेल्फ ड्राइविंग कार, तो कौन होगा जिम्मेदार? पढ़िए पूरी खबर


Duplicate RC: यदि खो गया है आपके वाहन का RC, तो जानें कैसे प्राप्त कर सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI