Car Maintenance Tips: कार मेंटेनेंस पर बचाना चाहते हैं मोटी रकम, तो केवल इन बातों का रखें ध्यान
Car Maintenance Tips India: कई बार हम थोड़ा सा समय बचाने के लिए लापरवाही से गाड़ी चलाने लगते हैं, ऐसे रास्तों पर कार चलाने से गाड़ी पर बुरा असर पड़ता है.
Money Saving Car Maintenance: अगर आप भी एक गाड़ी के मालिक हैं और आपकी जेब पर मेंटनेंस खर्च काफी ज्यादा पड़ता है तो यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी का मेंटनेंस खर्च कम करके हर साल काफी पैसे बचा सकते हैं.
यह देखा जाता है कि बहुत से लोग अपनी गाड़ी की सर्विसिंग (Servicing) के प्रति लापरवाह होते हैं और इसे टालते रहते हैं, ऐसी स्थिति में आपको अचानक गाड़ी में किसी अनवांछित समस्या से जूझना पड़ सकता है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपनी गाड़ी को सही समय से नियमित रुप से सर्विस कराते रहें, जिससे गंभीर समस्या के साथ होने वाले बड़े खर्चे से भी आप बच सकें.
खराब सड़कों पर ध्यान से चलाएं गाड़ी
कई बार ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर धीरे गाड़ी न चलाने की वजह से कार के निचले हिस्से में किसी पत्थर या अन्य भारी वस्तु के लगने से उसका साइलिंसर में टूट-फूट या गड़बड़ी हो सकती है या शेप बिगड़ सकता है. इससे कार के टायर्स पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है. इसलिए आपको ऐसे रास्तों पर कार ले जाने से बचना चाहिए, जिससे कार के मेंटेनेंस पर कम खर्चा आएगा और कार अधिक समय तक फिट बनी रहेगी.
गियर चेंज करने के बाद क्लच को न इस्तेमाल करें
बहुत से लोग आदतन की ट्रैफिक सिग्नल पर या भीड़-भाड़ वाले एरिया में क्लच दबाकर कर कार को रोककर रखते हैं और साथ ही बहुत से लोग कार चलाते समय हल्का क्लच दबा कर रखते हैं, जिससे क्लच प्लेटें जल्दी घिसने लगती हैं. अच्छे माइलेज और लो-मेंटेनेंस के लिए कार चलाते वक्त क्लच को ठीक से प्रयोग करना चाहिए. इससे भी कार की मेंटनेंस का खर्च कम होता है.