Car Brands: दुनियाभर में ऑटोमोबाइल उद्योग को एक बड़ा उद्योग क्षेत्र माना जाता है, जिसमें ढेर सारी कंपनियां टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक बनाती है. जो अलग अलग देशों में स्थित हैं और इसमें भी यदि कार बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो उनकी भी संख्या बहुत अधिक है. लेकिन क्या आपको पता है विश्व भर में कितनी कंपनियां कारों का निर्माण करती हैं. यदि नहीं तो चलिए जानते हैं. 


इतनी कंपनियां बनाती हैं कारें


सिर्फ कार मेकिंग ब्रांड्स की बात करें तो अभी तक पूरी दुनिया में कुल 383 ऐसी पंजीकृत कंपनियां हैं जो कारों का निर्माण करती हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन कंपनियों के नामों की शुरूआत अंग्रेजी वर्णमाला के A से लेकर Z तक सभी अक्षरों से होती है, यानि हर अक्षर से कम से कम एक कंपनी का नाम जरूर शुरू होता है. 


ये हैं विश्व की 5 टॉप कार निर्माता कंपनियां


Volkswagen: इस जर्मन कंपनी की शुरूआत 1937 में हुई थी, इसका कुल रेवेन्यू 263.6 बिलियन डॉलर है. पिछले साल इस कंपनी ने 8.9 मिलियन कारों का उत्पादन किया था.


Toyota Motor Corporation: इस जापानी कंपनी की शुरूआत 1937 में हुई थी, इसका कुल रेवेन्यू 258.7 बिलियन डॉलर है. पिछले साल इस कंपनी ने 8.9 मिलियन कारों का उत्पादन किया था.


Mercedes Benz AG: जर्मनी की इस कंपनी की शुरूआत 1926 में हुई थी, इसका कुल रेवेन्यू 182.5 बिलियन डॉलर है. पिछले साल इस कंपनी ने 2.8 मिलियन कारों का उत्पादन किया था.


Ford: इस अमेरिकी कंपनी की शुरूआत 1903 में हुई थी, इसका कुल रेवेन्यू 127.8 बिलियन डॉलर है. पिछले साल इस कंपनी ने 4.2 मिलियन कारों का उत्पादन किया था.


Honda Motors: इस जापानी कंपनी की शुरूआत 1948 में हुई थी, इसका कुल रेवेन्यू 125.2 बिलियन डॉलर है. पिछले साल इस कंपनी ने 4.4 मिलियन कारों का उत्पादन किया था.


इन देशाें में होता है सबसे ज्यादा कारों का उत्पादन


इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ मोटर व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स यानि OICA के 2021 के आंकड़ों के अनुसार ये हैं वो 5 देश जहां सबसे ज्यादा कारों का उत्पादन होता है. चीन में वर्ष 2021 में 26.08 मिलियन कारों के उत्पादन के साथ शीर्ष पर था. यूएसए 9.17 मिलियन कारों के उत्पादन के साथ दूसरे, जापान 7.85 मिलियन कारों के उत्पादन के साथ तीसरे, भारत 4.40 मिलियन कारों के उत्पादन के साथ चौथे और दक्षिण कोरिया 3.46 मिलियन कारों के उत्पादन के साथ पांचवें स्थान पर था.


यह भी पढ़ें:-


Car Buying Tips: नई कार लेते वक्त इन बातों का ख्याल, कहीं बाद में पछताना न पड़े 


Cars Under 5 Lakhs: 5 लाख रुपये का है बजट, तो ये कारें बनीं हैं आपके लिए, देखें पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI