Car Modification Challan Details: अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं और अपनी कार को मोडिफाई कराना चाहते हैं तो ऐसा कराते हुए आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि, कार मोडिफिकेशन कराना आपके लिए भारी चालान कटने का कारण भी बन सकता है. ऐसे में जब आप कार मॉडिफाई कराएं तो इस बात को ध्यान में रखें कि किस तरह का मोडिफिकेशन कराना लीगल है और किस तरह का मोडिफिकेशन कराना इल्लीगल है, जिनके लिए आपका चालान भी कट सकता है.
क्या-क्या मोडिफिकेशन इल्लीगल हैं?
चौड़े टायर लगाना: बड़े टायर आपके वाहन पर अच्छे लगते हैं लेकिन टायरों की चौड़ाई को उस हद तक बढ़ाना जहां यह कार की बॉडी को और चौड़ा बना दें, वह अवैध है.
ज्यादा क्षमता का हॉर्न: हॉर्न की आवाज को बदला और ज्यादा आवाज वाला हॉर्न लगवाना आजकल एक चलन सा है लेकिन सरकार ने घोषणा की है कि कार के हॉर्न से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए हॉर्न 100 डेसिबल से ज्यादा तेज नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग
इंजन की उच्च क्षमता को बढ़ाना: एक बेहतर इंजन के साथ अपने मौजूदा इंजन को बदलने से आपको बेहतर हॉर्स पावर और दक्षता मिल सकती है लेकिन इंजन को निर्माता के विनिर्देशों के अलावा अन्य किसी इंजन से बदलना प्रतिबंधित है.
विंडो टिनिंग: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, भारत में कार की खिड़की की टिनिंग प्रतिबंधित है. विंडस्क्रीन (फ्रंट और रियर), साइड विंडो पर किसी भी वीएलटी (विजुअल लाइट ट्रांसमिशन) रेटिंग के विंडो टिंट का इस्तेमाल अवैध है.
यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार
क्या मोडिफिकेशन लीगल है?
आप कार का फ्यूल टाइम बदलवा सकते हैं. जैसे आप पेट्रोल कार में CNG किट फिट करा सकते हैं. कार की लाइट्स में छोटे-मोटे बदलाव करा सकते हैं. बॉडी पर कुछ बदलाव जैसे- डोर प्रोटेक्टर लगवा सकते हैं और रेन गार्ड्स लगवा सकते हैं, यह सभी लीगल है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI