Car Parking Tips: जब आप नई-नई गाड़ी चलाना सीख रहे होते हैं या सीख चुके होते हैं लेकिन आपको गाड़ी चलाने का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं होता है, तब आपकी ड्राइविंग में अनुभव की कमी नजर आती है. इस बात का एहसास गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को खुद भी होता है. ऐसे में कार पार्क करने के दौरान भी ड्राइवर को कन्फ्यूजन होती है कि कार के टायर सीधे हैं या नहीं. आपने भी कई बार महसूस किया होगा कि जब आप कार पार्क करते हैं और फिर कार से बाहर निकल कर देखते हैं तो पता चलता है कि आपको कार के आगे वाले टायर बिल्कुल सीधे नहीं हैं बल्कि वह किसी भी एक तरफ मुड़े हुए हैं.
ऐसा तब होता है जब आप कार पार्क करते हुए कार के स्टेरिंग को सीधा ना कर पाएं. तो आज हम आपको इसी से जुड़ी ट्रिक बताने वाले हैं कि आप गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे कैसे इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी के टायर सीधे हैं और अगर सीधे नहीं है तो आप कैसे उन्हें बिल्कुल सीधा कर सकते हैं.
जब गाड़ी पार्क कर रहे हों और आप गाड़ी को बिल्कुल उसके स्पोट पर खड़ा कर चुके हैं तब आप अपनी गाड़ी का स्टेयरिंग किसी भी एक तरफ को पूरा घुमा दें. मान लीजिए आप कार का स्टेयरिंग राइट हैंड साइड पर पूरा घुमा देते हैं. अब आपकी कार के टायर पूरे राइट हैंड साइड की तरफ मुड़े चुके हैं.
इसके बाद आपको अपनी कार के टायर बिल्कुल सीधे करने के लिए अपने स्टेरिंग को सबसे पहले थोड़ा सा लेफ्ट साइड में तब तक घुमाना है, जब तक आपके स्टेरिंग पर दिखने वाला लोगो बिल्कुल सीधा ना हो जाए.
अब अगर आपकी कार का लोगो सीधा हो गया है तो उसके बाद स्टेयरिंग को 360 डिग्री का पूरा एक चक्कर घुमाएं और छोड़ दें. अब आप अगर अपनी कार के बाहर निकल कर देखेंगे तो आपके कार के टायर बिल्कुल सीधे होंगे.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI